- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- नियमों को तार-तार कर भैंसासुर रोड...
Jabalpur News: नियमों को तार-तार कर भैंसासुर रोड पर सड़क के बीच में लगाया डेंजरस यूनिपोल
- क्षेत्रीय लोगों ने कहा- खतरनाक यूनिपोल से बढ़ा हादसों का खतरा
- कई बार शिकायत भी की गई फिर भी जिम्मेदार अधिकारी नहीं कर रहे कार्रवाई
- क्षेत्रीय नागरिकों का कहना है कि भैंसासुर रोड पर ऐसी जगह यूनिपोल लगाया गया है
Jabalpur News: शहर में नियमों को तार-तार कर खतरनाक यूनिपोल लगाने की अनुमति दे दी गई है। मप्र आउटडोर विज्ञापन मीडिया नियम-2017 में स्पष्ट तौर पर लिखा हुआ है कि सड़क के बीच में यूनिपोल लगाने की परमिशन किसी भी हालत में नहीं दी जा सकती। इसके बाद भी नगर निगम ने भैंसासुर रोड पर सड़क के बीच में डेंजर यूनिपोल लगा दिया है। लोगों का कहना है कि इलाहाबाद बैंक चौक के यूनिपोल की तरह यहाँ पर किसी भी दिन बड़ा हादसा हो सकता है। इसके बाद भी जिम्मेदार अधिकारी डेंजर यूनिपोल को हटाने की कार्रवाई नहीं कर रहे हैं।
क्षेत्रीय नागरिकों का कहना है कि भैंसासुर रोड पर ऐसी जगह यूनिपोल लगाया गया है, जहाँ से एक सड़क सदर की ओर दूसरी सड़क कटंगा की तरफ से जाती है। यहाँ पर दिन भर हैवी ट्रैफिक रहता है। तेज आँधी-तूफान आने पर यूनिपोल सड़क के दोनों तरफ गिर सकता है। इससे बड़ा हादसा हो सकता है। सड़क के बीच से यूनिपोल हटाने के लिए नगर निगम के अधिकारियों से कई बार शिकायत की गई, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की गई।
फ्लेक्स लगाने के दौरान भी हो सकती है दुर्घटना
भैंसासुर रोड के बीच में लगे यूनिपोल पर फ्लेक्स लगाने के दौरान भी दुर्घटना हो सकती है। नागरिकों का कहना है कि इलाहाबाद बैंक चौक पर यूनिपोल सड़क के किनारे लगा हुआ था। यूनिपोल पर फ्लेक्स लगाने के दौरान रॉड गिरने से 64 वर्षीय किशन कुमार रजक की मृत्यु हो गई। इसी तरह भैंसासुर रोड पर भी यूनिपोल में फ्लेक्स लगाने के दौरान गिरने वाला उपकरण राहगीरों के लिए जानलेवा साबित हो सकता है।
हादसा प्रकरण: तीन दिन बाद भी दर्ज नहीं हुई एफआईआर, शाॅर्ट पीएम रिपोर्ट का इंतजार
सिविल लाइन्स स्थित इलाहाबाद बैंक चौक पर 18 जनवरी को यूनिपोल में फ्लेक्स लगाने के दौरान रॉड गिरने से किशन कुमार रजक की मृत्यु हो गई थी। इस मामले में तीन दिन बीत जाने के बाद भी एफआईआर दर्ज नहीं की गई। एफआईआर दर्ज करने के लिए पुलिस शाॅर्ट पीएम रिपोर्ट का इंतजार कर रही है। उल्लेखनीय है कि यूनिपोल से रॉड गिरने के मामले में प्रथम दृष्ट्या रमेश ठाकरे और मजदूर बेड़ी मरकाम की संलिप्तता पाई गई है।
मेयर से मिले समिति सदस्य, 24 घंटे के भीतर नई जाँच समिति बनाने का वादा
नागरिक उपभोक्ता मार्गदर्शक मंच, भारतीय वरिष्ठ नागरिक एसोसिएशन और महिला समिति ने इलाहाबाद बैंक चौक पर हुई दुर्घटना को लेकर महापौर जगत बहादुर सिंह अन्नू से मुलाकात की। समिति के सदस्यों ने बताया कि शहर में अवैध यूनिपोल और होर्डिंग की जाँच के लिए 3 जुलाई 2024 को समिति का गठन किया गया था। 30 अगस्त 2024 को समिति के सदस्य अजय शर्मा सेवानिवृत्त हो गए। उनकी जगह किसी अन्य सदस्य को नियुक्त नहीं किया गया है। इस पर महापौर ने आश्वासन दिया कि 24 घंटे के भीतर नई जाँच समिति का गठन किया जाएगा। इसके साथ ही जाँच समिति को 15 दिन के भीतर रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिए जाएँगे।
लापरवाही: यूनिपोल से अब तक नहीं हटाई गई रॉड, कुर्सी भी यथावत
हैरान करने वाली बात यह है कि इलाहाबाद बैंक चौक के जिस यूनिपोल से रॉड गिरने से वृद्ध की मृत्यु हुई है। उस यूनिपोल पर अभी भी चार रॉड रखी हुई है। नगर निगम ने अभी तक यूनिपोल के ऊपर से रॉड नहीं हटाई है। वहीं दूसरी तरफ यूनिपोल के नीचे लगाई गई दो सीमेंट की कुर्सियों को भी नहीं हटाया गया है। क्षेत्रीय नागरिकों का कहना है कि यूनिपोल के ऊपर से रॉड और नीचे से कुर्सियों को जल्द हटाया जाना चाहिए।
यूनिपोल के बाजू में बिजली के तार करंट का अंदेशा
मप्र आउटडोर विज्ञापन मीडिया नियम के अनुसार के बिजली के तारों के बाजू में यूनिपोल लगाना प्रतिबंधित किया गया है। इसके बाद भी भैंसासुर रोड पर बिजली के तारों के बाजू से यूनिपोल लगा दिया गया है। आँधी-तूफान के दौरान बिजली के तार यूनिपोल से टकराने से करंट फैल सकता है। इससे आम नागरिकों को खतरा हो सकता है।
रेडक्रॉस से मिलेगी 50 हजार रुपए की तात्कालिक सहायता
यूनिपोल से रॉड गिरने से मृत किशन कुमार रजक के परिजनों को रेडक्रॉस सोसायटी से 50 हजार रुपए की तात्कालिक सहायता दिलाई जाएगी। महापौर ने बताया कि इस संबंध में कलेक्टर दीपक सक्सेना से चर्चा की गई है। इस मौके पर डॉ. पीजी नाजपांडे, एड. वेदप्रकाश अधौलिया, सुशीला कनौजिया, संतोष श्रीवास्तव, हरजीवन विश्वकर्मा, विनायक राव सोरते एवं आरके सिंह मौजूद थे।
Created On :   22 Jan 2025 6:23 PM IST