- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- मैरिज एप्लीकेशन से शादी के लिए किया...
Jabalpur News: मैरिज एप्लीकेशन से शादी के लिए किया संपर्क फिर तीन लाख हड़पे

- हनुमानताल थाना क्षेत्र निवासी युवती हुई धोखाधड़ी का शिकार, प्रकरण दर्ज
- सड़क हादसे में पिताजी के घायल होने की बात कहकर इलाज के लिए 2 लाख 50 हजार रुपए मांगे।
Jabalpur News: हनुमानताल थाना क्षेत्र निवासी युवती को मैरिज एप्लीकेशन के माध्यम से एक शादीशुदा युवक ने विवाह के लिए संपर्क किया। इसके बाद उससे करीब 3 लाख रुपए लेकर धोखाधड़ी भी की। पुलिस के अनुसार 29 वर्षिय युवती ने रिपोर्ट दर्ज कराई है कि हरिशंकर विश्वकर्मा नामक व्यक्ति से उसका परिचय बीते वर्ष जून माह में जीवन साथी ऑनलाइन एप्लीकेशन से हुआ था।
इस दौरान हरिशंकर ने अपने बारे में बताया कि वह गाडरवारा इमलिया पिपरिया नरसिंहपुर निवासी है और अभी आर्मी हाॅस्पिटल सदर में लेफ्टिनेंट डाॅक्टर है। हरिशंकर ने अपना आर्मी संबंधी ज्वाॅनिंग लैटर एवं आधारकार्ड भेजकर अनंत हॉस्पिटल में भी पार्ट टाइम जॉब करने की बात कही। इसी बीच उसने अलग-अलग दिनों में करीब 3 लाख रुपए भी ले लिए। जब शादी की बातचीत तय हो गई तब 6 फरवरी 2025 को रोका सेरेमनी होने के बाद हरिशंकर द्वारा अपने परिजनों को प्रयागराज से लाने की बात कही गई।
लेकिन सड़क हादसे में पिताजी के घायल होने की बात कहकर इलाज के लिए 2 लाख 50 हजार रुपए मांगे। संदेह होने पर जब अनंत हॉस्पिटल जाकर देखा गया तो वहां हरिशंकर बैठा हुआ था और अपनी पत्नी हर्षिता तथा बच्चे से मोबाइल पर बात कर रहा था। इस तरह मूलत: हरिशंकर सिंह कौरव ने 8 माह तक शादी का झांसा देकर 3 लाख रुपए लेकर धोखाधड़ी की। रिपोर्ट पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।
कम्पनी में फर्जीवाड़ा करने वालों को भेजा गया जेल
माढ़ाेताल थाना पुलिस के अनुसार खटवानी सेल्स एवं सर्विस के मैनेजर ने यह शिकायत की थी कि स्पेयर पार्ट्स विभाग में गंगा नगर धनवंतरी नगर निवासी मनेन्द्र सिंह ठाकुर और अतुल द्विवेदी कार्यरत थे। मनेन्द्र सिंह बिलों से छेड़खानी कर ग्राहकों को नकली बिल थमा देता था। शुक्रवार को पुलिस ने दोनों आराेपियों को जेल भिजवा दिया है। इस दौरान उनसे मिलने वाली रकम वह अपने एकाउंट में जमा कर लेता था।
इस कृत्य में अतुल द्विवेदी भी शामिल था। उक्त गड़बड़ी की शिकायत सचिन विश्वकर्मा और काजल कुशवाहा ने वरिष्ठ अधिकारियों को दी। जिसके बाद ऑडिट कराया गया तो कंपनी में नौ लाख 50 हजार रुपए का स्टॉक कम पाया गया, वहीं 7 लाख 33460 रुपए के स्पेयर पार्ट्स भी गायब थे। पुलिस ने मनेन्द्र और अतुल पर एफआईआर दर्ज की थी।
Created On :   1 March 2025 1:47 PM IST