- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- अव्यवस्था के बीच शुरू हुई 5वीं,...
Jabalpur News: अव्यवस्था के बीच शुरू हुई 5वीं, 8वीं की परीक्षा

- 95 फीसदी बच्चे रहे उपस्थित, सरकारी स्कूल में जमीन पर बैठाकर लिया गया एग्जाम
- परीक्षा में कई स्थानों से अनियमितता की शिकायत सामने आ रही है।
- जिले के सभी 103 परीक्षा केन्द्रों में विगत वर्ष की भांति इस वर्ष भी कलेक्टर प्रतिनिधि की ड्यूटी लगाई गई है।
Jabalpur News: कक्षा पांचवीं एवं आठवीं की परीक्षा में प्रथम दिवस सोमवार को भाषा हिंदी, अंग्रेजी के प्रश्न पत्र में कुल 62272 बच्चों में से 59308 बच्चे अर्थात 95.24% बच्चों ने सहभागिता की। प्राप्त जानकारी के मुताबिक 63 जनशिक्षा केंद्रों के अंतर्गत बनाए गए 310 परीक्षा केंद्रों पर पर्यवेक्षकों की उपस्थिति में पेपर हुआ। मंगलवार को कक्षा 5वीं एवं 8वीं का गणित का पेपर है। अधिकारियों का कहना है कि परीक्षा में राज्य शिक्षा केन्द्र के निर्देशों का पालन कराया जा रहा है।
परीक्षा में कई स्थानों से अनियमितता की शिकायत सामने आ रही है। शासकीय मिडिल स्कूल महाराजपुर पहुंचे एक अभिभावक ने बताया कि उनकी बेटी एक निजी स्कूल में कक्षा 5वीं में पढ़ती है, उसका सेंटर शासकीय स्कूल महाराजपुर मिला है। जब वे उसे स्कूल लेकर गए तो देखा कि बच्चों को जमीन में बैठाकर परीक्षा ली जा रही है। इस मामले की शिकायत उन्होंने ज़िला शिक्षा अधिकारी से की है।
मामला हद दर्जे की लापरवाही का है, शहर की शालाओं में फर्नीचर तक की व्यवस्था नहीं है। इस संबंध का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। अभिभावकों का कहना है कि हम अपने बच्चों को अच्छे प्राइवेट स्कूल में पढ़ा रहे हैं और जब आज परीक्षा देने की बारी आई तो उनको एक ऐसे स्कूल में सेंटर दे दिया जहां ठीक से बैठने की सुविधा भी नहीं। अभिभावकों ने मांग की है कि परीक्षा केंद्र पर डेस्क-बैंच की व्यवस्था की जाए।
आज से 12वीं कक्षा के इम्तिहान
माशिमं भोपाल के द्वारा संचालित होने वाली कक्षा 12वीं की बोर्ड परीक्षा आज 25 फरवरी 2025 मंगलवार से शुरू हो रही है। यह परीक्षा एक माह तक चलेगी। परीक्षा का समय प्रातः 9 बजे से दोपहर 12 बजे तक निर्धारित है। कक्षा बारहवीं की परीक्षा हिंदी विषय के पेपर के साथ शुरू हो रही है।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक परीक्षा में कुल 19295 परीक्षार्थी शामिल होंगे, जिसमें नियमित रूप में 17691 परीक्षार्थी तथा स्वाध्यायी के रूप में 1604 परीक्षार्थी शामिल रहेंगे। जिले में कुल 103 परीक्षा केन्द्रों में यह परीक्षा संचालित हो रही है। शासकीय परीक्षा केन्द्रों की संख्या 69 एवं अशासकीय परीक्षा केन्द्रों की संख्या 35 है। जिला शिक्षा अधिकारी घनश्याम सोनी ने बताया कि परीक्षाओं के सुचारु संचालन हेतु 103 केन्द्राध्यक्ष एवं 103 सहायक केन्द्राध्यक्ष नियुक्त किए गए हैं। सभी परीक्षा केन्द्रों पर पर्यवेक्षक नियुक्त कर दिए गए हैं। जिले में नकल रोकने के लिए प्रशासनिक अधिकारियों के नेतृत्व में 11 उड़नदस्तों का गठन किया गया है।
जिले के सभी 103 परीक्षा केन्द्रों में विगत वर्ष की भांति इस वर्ष भी कलेक्टर प्रतिनिधि की ड्यूटी लगाई गई है। कलेक्टर प्रतिनिधि प्रातः केन्द्राध्यक्ष के साथ थाने जाकर माशिमं के ऑनलाइन एप पर अपनी सेल्फी अपलोड कर पेपर के बण्डल की जानकारी को भरेंगे। इसके पश्चात एप पर दर्ज स्कूल की लोकेशन तथा रास्ता दिखाई देगा। इसके आधार पर कलेक्टर प्रतिनिधि एवं परीक्षा केंद्र के केन्द्राध्यक्ष अपने निर्धारित परीक्षा केंद्र में उपस्थित होकर पुनः अपनी सेल्फी अपलोड करेंगे।
Created On :   25 Feb 2025 5:49 PM IST