- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- रेलवे के पुल नंबर एक के गर्डर में...
Jabalpur News: रेलवे के पुल नंबर एक के गर्डर में तीन घंटे तक फँसी रही यात्री बस, राहगीर हुए परेशान
- जाम की स्थिति से निपटने वन-वे किया ट्रैफिक, सिविल लाइन की ओर जा रही थी बस
- पुल के नीचे बस के फँसने से एक तरफ आवागमन पूरी तरह से बंद हो गया।
- रेलवे के तकनीकी कर्मचारी भी मौके पर पहुँचे और बस को निकलवाने में मदद की।
Jabalpur News: इंदिरा मार्केट स्थित रेलवे के पुल नंबर एक को पार कर रही एक यात्री बस के पुल के नीचे फँसने से जाम की स्थिति निर्मित हो गई। यह बस शाम करीब 6.30 बजे पुल के गर्डर में करीब तीन घंटे तक फँसी रही। इसे निकालने काफी प्रयास किए गए मगर घंटों तक बस टस से मस नहीं हुई। काफी देर तक जाम की स्थिति बनने और राहगीरों की परेशानी देख मौके पर पहुँचे आरपीएफ व पुलिस स्टाफ ने पुल के दूसरे छोर से ट्रैफिक वन-वे किया, तब कहीं जाकर हालात कुछ सामान्य हो सके थे।
वहीं आरपीएफ ने उक्त बस संचालक व चालक के विरुद्ध कार्रवाई शुरू कर दी है। इस संबंध में प्राप्त जानकारी के अनुसार बुधवार की शाम बस क्रमांक एमपी 20 पीए 0630 से मदन महल से बड़ी संख्या में हज जाने वाले यात्रियों को लेकर मुख्य स्टेशन के प्लेटफाॅर्म नंबर एक जा रही थी।
बस चालक ने शाम करीब साढ़े 6 बजे बस को इंदिरा मार्केट स्थित पुल नंबर एक के नीचे से जैसे ही निकालने का प्रयास किया, तभी उसका अगला हिस्सा फँस गया। इस दौरान बस चालक ने बस को आगे-पीछे करके निकालने का काफी प्रयास किया मगर निकलने की बजाय बस और फँस गई।
लंबी दूरी तक लगी रही वाहनों की कतार
बताया जाता है कि पुल के नीचे बस के फँसने से एक तरफ आवागमन पूरी तरह से बंद हो गया। इस दौरान बस के पीछे वाहनों की लंबी कतार लग गई। बस के फँसने की सूचना मिलते ही आरपीएफ का स्टाफ मौके पर पहुँचा और बस को निकलवाने में मदद की। इस दौरान जाम की स्थिति से निपटने दूसरी ओर से आवागमन शुरू किया गया। इस दौरान रेलवे के तकनीकी कर्मचारी भी मौके पर पहुँचे और बस को निकलवाने में मदद की।
Created On :   23 Jan 2025 3:39 PM IST