Jabalpur News: फास्टैग से कटेंगे 80 रुपए और कैश देने पर 50 रुपए ही लगेगा

फास्टैग से कटेंगे 80 रुपए और कैश देने पर 50 रुपए ही लगेगा
  • डुमना एयरपोर्ट के बैरियर में मनमानी, रसीद काटने के नाम पर भी घंटों खड़ा कर रहे
  • शिकायतों के बाद भी सुधार नहीं
  • फास्टैग से वाहन शुल्क न लेने के पीछे टैक्स बचाने का बड़ा खेल सामने आ रहा है

Jabalpur News: डुमना एयरपोर्ट के पार्किंग बैरियर में इन दिनों मनमानी और खुले आम लूट हो रही है। बैरियर पर बैठने वाले कर्मचारी भले ही एयरपोर्ट के अधिकारियों के आने पर फास्टैग चालू कर नियमों से वाहन शुल्क वसूलते हैं मगर आम फ्लायर्स से कैश पैसा ही वसूला जा रहा है। जब कोई फास्टैग से वाहन शुल्क देने की बात करता है तो उसे यह डर दिखाया जाता है कि फास्टैग से 80 रुपए कटेंगे, इसलिए कैश 50 रुपए ही दीजिए, जबकि नियम के अनुसार फास्टैग में यहाँ 30 रुपए ही कटते हैं।

इस मामले को लेकर आए दिन विवाद हो रहे हैं। इस मामले को लेकर आए दिन शिकायतें भी हो रही हैं मगर व्यवस्था में किसी तरह का सुधार नहीं हो रहा है। गौरतलब है कि सर्वसुविधायुक्त एयरपोर्ट बनने के बाद जहाँ कुछ नई चीजें मिली हैं, वहीं बैरियर मेें कैश सिस्टम से वाहन शुल्क की प्रक्रिया पर रोक लगाने आधुनिक फास्टैग सिस्टम भी लगाया गया है मगर यहाँ तैनात कर्मचारी इस सिस्टम को धता बताते हुए कैश में राशि वसूलने ज्यादा रुचि दिखा रहे हैं।

कई बार तो वाहन शुल्क को लेकर विवाद तक की नौबत आ जाती है। यहाँ बैरियर में एक साथ तैनात तीन-चार कर्मचारियों के सामने सीधा-साधा व्यक्ति विवाद करने से बचता है और कैश देने तैयार हो जाता है।

टैक्स बचाने के लिए कर रहे गड़बड़ी

डुमना एयरपोर्ट पर भले ही दिल्ली की किसी कंपनी ने वाहन पार्किंग का ठेका लिया है मगर चर्चा तो यह है कि यहाँ अभी पहले की तरह स्थानीय लड़के तैनात हैं जो यहाँ आने वालों से सभ्यता से बात तक नहीं करते हैं।

जहाँ तक बैरियर में वाहन शुल्क लेने की बात है तो हर किसी से यह कैश ही माँगते हैं, जब कोई कैश देने की बजाय फास्टैग से भुगतान करने की बात करता है तो उससे यही कहा जाता है कि कैश में मात्र 50 रुपए लगेंगे और फास्टैग से 80 रुपए कट जाएँगे। इस तरह ज्यादा राशि कटने का भय दिखाकर लाेगों को लूटा जा रहा है। फास्टैग से वाहन शुल्क न लेने के पीछे टैक्स बचाने का बड़ा खेल सामने आ रहा है, जबकि कैश लेने पर इनके द्वारा पक्की रसीद नहीं दी जाती है।

Created On :   13 Jan 2025 7:07 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story