Jabalpur News: हाईवे के एक्सीडेंटल पॉइंट में बनेंगे 6 फ्लाईओवर, घाटियों की राह भी आसान होगी

हाईवे के एक्सीडेंटल पॉइंट में बनेंगे 6 फ्लाईओवर, घाटियों की राह भी आसान होगी
  • बीते दो माह में प्रयागराज जाने वाले वाहनों के इस मार्ग में दर्जन एक्सीडेंट हुए।
  • धूमा से स्लीमनाबाद तक 200 करोड़ से होंगे वर्क
  • रमनपुर और धूमा घाटी की ढलान पर वाहन पर कन्ट्रोल रहे ऐसा निर्माण होगा, खजरी खिरिया चौराहे पर फ्लाईओवर जल्द

Jabalpur News: जबलपुर से नागपुर और जबलपुर से कटनी रीवा प्रयागराज हाईवे में धूमा से स्लीमनाबाद की सीमा तक 150 किलोमीटर के दायरे में दुर्घटनाओं को रोकने जरूरी निर्माण किए जाएंगे। इस हाईवे में एक्सीडेंटल पॉइंट में 6 अंडर व्हीकल पास कट के छोटे फ्लाईओवर बनाए जाएंगे। इसमें पहला फ्लाईओवर हेवी ट्रैफिक के दौरान खतरों से भरे खजरी खिरिया बाईपास चौराहे में बनाया जाएगा।

इसके बाद पिपरौध तिराहा, खितौला मझगवां मार्ग वाले तिराहे के साथ स्लीमनाबाद तक कुल 6 पॉइंट में यह निर्माण होना है। इसी के साथ जबलपुर से नागपुर की ओर बरगी से आगे रमनपुर की खड़ी घाटी जो हादसों के लिए कुख्यात है, इसमें ढलान को कम किया जाएगा।

इससे आगे धूमा घाटी में भी ढलान कम करने सड़क का स्ट्रक्चरल चेंज किया जाएगा। यह सभी निर्माण लगभग 200 करोड़ की राशि से किया जाना है। इसके लिए नेशनल हाईवे अथाॅरिटी ऑफ इण्डिया ने टेंडर भी जारी कर दिया है। संभावना है कि टेंडर प्रोसेस के बाद अगले माह से यह वर्क आरंभ कर दिए जाएंगे।

23 किमी में सर्विस रोड भी बनेगी

धूमा से स्लीमनाबाद तक 150 किलोमीटर के कई हिस्सों में 23 किलोमीटर एरिया में सर्विस रोड भी बनाई जाएगी। यह सर्विस रोड उन्हीं स्थानों में बननी है जहां पर हादसे ज्यादा हाेते हैं।

जैसे लम्हेटा चौराहे में दाईं ओर सर्विस रोड बनाई जाएगी, अभी इस चौराहे में एक ही ओर सर्विस रोड है। इसी तरह अन्य स्थानों में भी एक्सीडेंटल पॉइंट में यह सर्विस रोड बननी है। जहां अंडर व्हीकल और पैसेंजर पास बनेंगे, वहां भी ग्रामीणों को निकलने यह सर्विस रोड बनाई जानी है।

बीते दो माह में अनेक हादसे

बीते दो माह में प्रयागराज जाने वाले वाहनों के इस मार्ग में दर्जन एक्सीडेंट हुए। जो दुर्घटना पाॅइंट हैं उनमें प्रमुख रूप से सिहोरा के नजदीक, लम्हेटा चौराहा, बरगी में कालादेही के नजदीक से लेकर इसी मार्ग में अलग-अलग जगहों पर यह हादसे हुए। एनएचएआई के अमृत लाल साहू कहते हैं कि जिन भी एक्सीडेंटल पॉइंट में यह जरूरी निर्माण होना है उनको सर्वे कर निकाला गया है। इन निर्माणों के बाद इस मार्ग में हादसों की कमी आएगी। सड़क में एक्सपर्ट की राय के बाद जरूरी सुधार भी किए जा रहे हैं ताकि आना-जाना सहज हो।

Created On :   3 March 2025 6:52 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story