- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- बीमा का लाभ भी नहीं मिला और एसबीआई...
जबलपुर: बीमा का लाभ भी नहीं मिला और एसबीआई लाइफ ने पूरा भुगतान भी नहीं किया
- सारे दस्तावेज देने के बाद भी किया जा रहा गोलमाल
- भास्कर द्वारा आपकी आवाज को खबर के माध्यम से उचित मंच तक पहुँचाने का प्रयास
- जिम्मेदारों के द्वारा कंपनी का पक्ष नहीं दिया गया
डिजिटल डेस्क,जबलपुर। स्वास्थ्य बीमा का लाभ देने के साथ ही समय पूरा होने पर बीमा कंपनियों के द्वारा दोगुनी राशि देने का दावा किया जाता है। मगर जब बीमित को लाभ देने का समय आता है तो जिम्मेदार गोलमाल करने में जुट जाते हैं। ऐसी ही शिकायत मध्य प्रदेश जबलपुर त्रिमूर्ति नगर निवासी नत्थू लाल चौधरी ने की है।
उन्होंने बताया कि वे सीनियर सिटीजन हैं और उनके पास एसबीआई लाइफ का एजेंट आया और अनेक प्रकार की लालच देते हुए कहा कि हमारी कंपनी स्वास्थ्य बीमा का लाभ देती है और साथ ही जो राशि आपके द्वारा जमा की जाती है वह ब्याज के साथ वापस की जाती है।
लालच में आकर उन्होंने 50 हजार साल जमा किए और उनको बीमा का लाभ भी नहीं मिला। जो राशि उन्हें पॉलिसी पूरी होने पर मिलनी थी वह भी नहीं दी गई। बीमा कंपनी ने अपनी शर्तों के अनुसार उन्हें लाभ नहीं दिया।
पीड़ित का आरोप है कि उसके साथ पॉलिसी क्रमांक 810600597 एसबीआईएलएफ 046772018323072307 237832 का लाभ देने के बजाय गोलमाल किया जा रहा है।
वह कंपनी के विरुद्ध कंज्यूमर कोर्ट व जिला विधिक सेवा प्राधिकरण में केस लगाने की तैयारी में हैं। वहीं बीमा कंपनी के अधिकारियों से लगातार संपर्क किया गया पर जिम्मेदारों के द्वारा कंपनी का पक्ष नहीं दिया गया।
इन नंबरों पर बीमा से संबंधित समस्या बताएँ
स्वास्थ्य बीमा से संबंधित किसी भी तरह की समस्या आपके साथ भी है तो आप दैनिक भास्कर मोबाइल नंबर - 9425324184, 9425357204 पर बात करके प्रमाण सहित अपनी बात दोपहर 2 से शाम 7 बजे तक रख सकते हैं। संकट की इस घड़ी में भास्कर द्वारा आपकी आवाज को खबर के माध्यम से उचित मंच तक पहुँचाने का प्रयास किया जाएगा।
Created On :   23 Jan 2024 9:06 AM GMT