जबलपुर: वन विभाग की जमीन पर धड़ल्ले से हो रहा रेत-मुरुम का अवैध उत्खनन

वन विभाग की जमीन पर धड़ल्ले से हो रहा रेत-मुरुम का अवैध उत्खनन
  • वन्य प्राणियों के साथ आसपास के ग्रामीणों का जनजीवन हो रहा प्रभावित
  • सबसे ज्यादा शिकायतें पनागर रेंज के परियट जलाशय से लगी जमीन की हो रही हैं
  • वाहनों की आवाजाही के कारण यहाँ के मगरमच्छ या तो दुर्घटना का शिकार हो जाते हैं

डिजिटल डेस्क,जबलपुर। जबलपुर वन मंडल के अधिकार क्षेत्र में आने वाले जंगली एरिया में खनन माफिया लगातार सक्रिय हैं। कुंडम, बघराजी, बरेला, बरगी, पनागर, सिहोरा, पाटन, शहपुरा सभी रेंजों में वन विभाग की जमीन से रेत-मुरुम की अवैध खुदाई होने के कारण इन जंगलों मेें रहने वाले वन्य प्राणियों के साथ आसपास के ग्रामीणों का भी जनजीवन प्रभावित हो रहा है।

सबसे ज्यादा शिकायतें पनागर रेंज के परियट जलाशय से लगी जमीन की हो रही हैं, जिसको लेकर आए दिन विवाद भी हो रहे हैं। ग्रामीणों का कहना है कि रेत-मुरुम का अवैध खनन करने वालों का विरोध करने पर ग्रामीणों को सरेआम धमकियाँ दी जाती हैं।

इस संबंध में कई बार वन विभाग के साथ ग्राम पंचायत और थानों में भी शिकायतें की गईं, लेकिन कार्रवाई सिर्फ औपचारिकता के लिए होती है। जिसके कारण खनन करने वालों के हौसले और बढ़ते जा रहे हैं।

मगरमच्छों का रहन-सहन ज्यादा प्रभावित

परियट जलाशय से लगी जमीन पर होने वाले अवैध खनन के कारण यहाँ मूवमेंट करने वाले मगरमच्छों के जनजीवन पर गहरा असर पड़ा है। क्योंकि ठंड में धूप सेंकने और प्रजनन के लिए ये पानी से बाहर निकलते हैं, लेकिन लगातार मशीनों और भारी वाहनों की आवाजाही के कारण यहाँ के मगरमच्छ या तो दुर्घटना का शिकार हो जाते हैं या फिर उचित माहौल न मिलने की वजह से पानी में ही दम तोड़ देते हैं।

यह भी पढ़े -पैरामेडिकल काउंसिल से मान्यता लिए बिना चल रहा विवि में कोर्स

रेत से भरी ट्रॉली जब्त

मंगलवार को बघराजी के समीप वन विभाग की टीम ने जंगल से अवैध खुदाई करके ले जाई जा रही रेत से भरी एक ट्रॉली जब्त की। परिक्षेत्र अधिकारी यादवेन्द्र यादव ने बताया कि मुखबिर से सूचना मिली थी कि कुंदवारा निवासी राजकुमार कुलस्ते कई दिनों से अवैध खुदाई कर रहा है, जिसके आधार पर ये कार्रवाई की गई।

वन विभाग की टीम ने राजकुमार को वन अधिनियम के तहत हिरासत में लेते हुए उसके सहयोगियों की तलाश शुरू कर दी है। इस कार्रवाई में वनपाल राजूलाल बर्मन, विनय माकिन व अन्य मौजूद रहे।

Created On :   28 Feb 2024 6:41 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story