जबलपुर: बाइक सवार युवकों को टक्कर मारने के बाद खेत में घुसा हाइवा, 1 की मौत

बाइक सवार युवकों को टक्कर मारने के बाद खेत में घुसा हाइवा, 1 की मौत
  • मझौली क्षेत्र के ग्राम पोनिया में हुआ हादसा
  • दूसरे की हालत गंभीर, पुलिस ने शुरू की जाँच
  • पीड़ितों को नजदीकी अस्पताल ले जाया गया।

डिजिटल डेस्क,जबलपुर। मझौली थाना क्षेत्र में बेलगाम गति से दौड़ रहे एक हाइवा चालक ने बाइक सवार 2 युवकों को टक्कर मार दी। भागने की फिराक में वह गेहूँ लगे खेत में जा घुसा।

इसके बाद दोनों पीड़ितों को नजदीकी अस्पताल ले जाया गया। जहाँ एक युवक की मौत हो गई तो वहीं दूसरे युवक को इलाज के लिए जबलपुर रेफर किया गया, जहाँ उसकी हालत गंभीर बताई जा रही है।

पुलिस के अनुसार ग्राम हिनौता निवासी 32 वर्षीय सुशील काछी ने थाना आकर सूचना दी। उसके अनुसार वे अपने भतीजेे 26 वर्षीय शिवराज काछी एवं परिचित 28 वर्षीय कृष्णा काछी के साथ अलग-अलग बाइकों पर जरूरी कार्यवश पोनिया तक जा रहे थे।

इस दौरान शिवराज की बाइक क्रमांक एमपी 20 एमपी 0598 पर पीछे कृष्णा काछी बैठा हुआ था।

बेहद तेज थी रफ्तार

पुलिस के अनुसार शाम करीब 6:30 बजे जब तीनों ग्राम पोनिया तिराहा के पहले खेरमाई मंदिर के पास पहुँचे ही थे, कि तभी पीले रंग के हाइवा क्रमांक एमपी 20 एचबी 7776 के चालक ने शिवराज तथा कृष्णा काछी की बाइक को जोरदार टक्कर मार दी।

इससे दोनों युवक नीचे गिर पड़े और उन्हें सिर, हाथ एवं पैरों में चोटें आने के साथ उनकी बाइक भी क्षतिग्रस्त हो गई।

हादसे के बाद आसपास से गुजर रहे लोग बड़ी संख्या में यहाँ आ गए और घायलों को अस्पताल पहुँचाने की तैयारियाँ शुरू की गईं। बताया गया है कि हाइवा की रफ्तार काफी तेज थी।

भागने के प्रयास में खेत में जा घुसा

पीड़ित पक्ष ने यह भी बताया कि घटना को अंजाम देने के बाद हाइवा चालक ने भागने का प्रयास किया, लेकिन इसी प्रयास में वह अनियंत्रित होकर समीपवर्ती गेहूँ के एक खेत में घुस गया।

घटना के उपरांत गंभीर रूप से घायल दोनों युवकों को शासकीय अस्पताल ले जाया गया। जहाँ कृष्णा काछी को जबलपुर स्थित निजी अस्पताल रेफर कर दिया गया।

वहीं चिकित्सकों ने शिवराज को मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने पंचनामा कार्रवाई कर शव को पीएम के लिए भिजवाकर आरोपी हाइवा चालक की खोजबीन शुरू कर दी है।

Created On :   24 Feb 2024 1:20 PM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story