जेएनकेविवि के खेत की नरवाई में भड़की आग

शहर के विभिन्न क्षेत्रों में आग लगने से मचा हड़कंप

डिजिटल डेस्क जबलपुर। जवाहर लाल कृषि विश्वविद्यालय (जेएनकेविवि) परिसर में गुरुवार को पूर्वान्ह 11.20 बजे लगभग 20 एकड़ खेत की नरवाई में आग लग गई। खेत से लगभग 200 मीटर की दूरी पर ईवीएम का स्ट्रॉन्ग-रूम होने की वजह से प्रशासनिक अमला भी अलर्ट हो गया। यहाँ पर लोकसभा चुनाव के मतदान के बाद ईवीएम रखी हुई है। आग लगने का कारण अभी पता नहीं चल सका है।

फायर ब्रिगेड ने बताया कि गुरुवार पूर्वान्ह 11.20 बजे सूचना मिली कि जेएनकेविवि परिसर स्थित 20 एकड़ के खेत की नरवाई में आग लग गई है। यहाँ पर समीप ही ईवीएम का स्ट्रॉन्ग-रूम होने के कारण हड़कंप का माहौल बन गया। कुछ ही देर में अपर कलेक्टर नाथूराम भी मौके पर पहुँच गए। सुरक्षा की दृष्टि से चार दमकल वाहनों ने खेत के चारों तरफ से नरवाई की आग को बुझाना शुरू

किया। लगभग 2.30 घंटे में आग पर काबू पाया गया।

हार्डवेयर की दुकान में लगी आग

बेलबाग क्षेत्र में गुरुवार सुबह शॉर्ट सर्किट होने से एक हार्डवेयर की दुकान में आग लग गई। आग से दुकान में रखा सामान जल गया। फायर ब्रिगेड ने बताया कि बेलबाग में राजेश कुमार जायसवाल की हार्डवेयर की दुकान है। उन्होंने गुरुवार सुबह दुकान खोली थी। उसके कुछ देर बाद शॉर्ट सर्किट होने से दुकान में आग लग गई। स्थानीय लोगों ने अपने संसाधनों से आग पर काबू पाने का प्रयास किया, लेकिन दुकान में पेंट, पीवीसी और प्लास्टिक पाइप होने के कारण आग ने विकराल रूप धारण कर लिया। फायर ब्रिगेड ने मौके पर पहुँचकर आग पर काबू किया।

चेरीताल में ट्रांसफॉर्मर में लगी आग

चेरीताल क्षेत्र में गुरुवार शाम 7.30 बजे शॉर्ट सर्किट से एक ट्रांसफॉर्मर में आग लग गई। आग लगते ही यहाँ पर अफरा-तफरी का माहौल बन गया। फायर ब्रिगेड और िबजली कंपनी के कर्मचारियों ने मौके पर पहुँचकर आग पर काबू किया।

Created On :   9 May 2024 11:24 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story