जबलपुर: चुनाव की तैयारियाँ जारी, विस के वोट ईवीएम से हाे रहे डिलीट

चुनाव की तैयारियाँ जारी, विस के वोट ईवीएम से हाे रहे डिलीट
  • कलेक्टर ने देखी ईवीएम मशीनों की एफएलसी
  • 5 दिनाें के अंदर 550 सेट की जाँच हुई जिसमें कुल 25 मशीनें खराब निकलीं
  • मशीनों को लोकसभा चुनावों के लिए तैयार किया जा रहा है

डिजिटल डेस्क,जबलपुर। विधानसभा चुनाव में डाले गए वोट अब ईवीएम से डिलीट किए जा रहे हैं। काउंटिंग से 45 दिनों तक इन मशीनों को संभाल कर रखा गया और उसके बाद जवाहर लाल नेहरू कृषि विश्वविद्यालय के स्ट्रांग-रूम से इन मशीनों को निकालकर रामपुर के स्ट्रांग-रूम में लाया गया।

यहाँ 29 जनवरी से एफएलसी यानी फर्स्ट लेवल चेकिंग शुरू की गई है जिससे मशीनों को लोकसभा चुनावों के लिए तैयार किया जा रहा है। 5 दिनाें के अंदर 550 सेट की जाँच हुई जिसमें कुल 25 मशीनें खराब निकलीं।

शुक्रवार को कलेक्टर ने स्ट्रांग-रूम का निरीक्षण किया और चेकिंग की कार्रवाई देखी। जिला निर्वाचन अधिकारी एवं कलेक्टर दीपक सक्सेना ने नयागाँव रामपुर स्थित ईवीएम वेयरहाउस पहुँचकर यहाँ ईवीएम मशीनों के चल रही फर्स्ट लेवल चेकिंग के कार्य का निरीक्षण किया।

उन्होंने एफएलसी कार्य में लगे इंजीनियर्स से चर्चा भी की। एफएलसी का कार्य भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड बेंगलुरु के 10 इंजीनियरों द्वारा किया जा रहा है।

12 हजार से अधिक मशीनें- बताया जाता है कि इस समय जिले में उपलब्ध मशीनों की संख्या करीब 12 हजार है। इनमें 4488 बैलेट यूनिट, 4310 कंट्रोल यूनिट और 4059 वीवीपैट शामिल हैं।

जिला सूचना अधिकारी आशीष शुक्ला ने बताया कि 18 बैलेट यूनिट, 4 कंट्रोल यूनिट और 2 वीवीपैट में तकनीकी खामी सामने आई है। अब तक 550 सेट तैयार कर लिए गए हैं।

Created On :   3 Feb 2024 3:38 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story