- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- तहसीलदार के तमाचे की गूँज पहुँच गई...
जबलपुर: तहसीलदार के तमाचे की गूँज पहुँच गई सीएम हाउस तक, माँगी रिपोर्ट
- पटवारी ने मौके पर लिए बयान, एसडीएम ने रिपोर्ट कलेक्टर कार्यालय भेजी, अब मुख्यमंत्री निवास जाएगी
- पति से चर्चा कर उनके बयान लिए और पूरी जानकारी एसडीएम को दी।
- मारपीट की गई तो एसडीएम और तहसीलदार नई-नई कहानियाँ बना रहे हैं।
डिजिटल डेस्क,जबलपुर। शहपुरा तहसीली में महिला के साथ हुई कथित मारपीट और उसके पति के साथ बदतमीजी का मामला सीएम हाउस पहुँच गया है। वहाँ से इस मामले की डिटेल रिपोर्ट माँगी गई थी जिस पर रविवार के दिन पटवारी ने महिला और उसके पति से चर्चा कर उनके बयान लिए और पूरी जानकारी एसडीएम को दी।
इसके बाद रिपोर्ट तैयार कर कलेक्टर कार्यालय भेजी गई है। जल्दी ही रिपोर्ट मुख्यमंत्री को भेज दी जाएगी। बताया जाता है कि शनिवार को शहपुरा तहसील के तहसीलदार रविंद्र सिंह पटेल पर महिला पूजा बर्मन और उसके पति बालकिशन ने बंद कमरे में मारपीट के आरोप लगाए थे और यह भी कहा था तहसीलदार ने उनका मोबाइल पटक दिया था जबकि तहसीलदार रवींद्र पटेल का कहना था कि ऐसा कुछ नहीं हुआ।
महिला बीपीएल कार्ड बनवाने आई थी, लेकिन वह अपात्र थी जिस पर मना किया तो उसके पति ने मोबाइल से रिकाॅर्डिंग शुरू कर दी थी, उसे रिकाॅर्डिंग बंद करने कहा तो वह नहीं माना जिस पर उससे मोबाइल ले लिया, तोड़ा नहीं गया था।
दलालों का बोलबाला
बताया जाता है कि शहपुरा तहसील में दलालों का बोलबाला है। इस मामले की कई लोगों ने पहले भी एसडीएम और तहसीलदार के स्तर पर शिकायत की लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की गई।
अब जब एक गरीब महिला और उसके पति के साथ मारपीट की गई तो एसडीएम और तहसीलदार नई-नई कहानियाँ बना रहे हैं। बीपीएल कार्ड के नाम पर महिला को लम्बे समय से परेशान किया जा रहा था और दलाल अधिक रुपए माँग रहे थे, जबकि महिला के पास इतने रुपए नहीं थे, यही कारण था कि दोनों लगातार चक्कर काट रहे थे।
स्थानीय लोगों का कहना है कि तहसील कार्यालय पूरी तरह से दलालों के बस में है और यहाँ उनकी मर्जी के बिना कोई कार्य नहीं होता है।
कलेक्टर खुद देखेंगे मामला|बताया जाता है कि इस मामले पर कलेक्टर दीपक सक्सेना ने खुद ही संज्ञान लिया है और हर एंगल से जाँच के निर्देश दिए हैं। पूरी जानकारी एकत्र होने के बाद जाँच रिपोर्ट तैयार होगी जिसे सीएम हाउस भेजा जाएगा।
कलेक्टर के कड़े रुख के बाद ही तहसील कार्यालय हरकत में आया और रविवार के दिन पटवारी बयान लेने मौके पर पहुँचे।
Created On :   27 Feb 2024 7:17 PM IST