- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- सीएम हेल्प लाइन में स्कोर के साथ...
जबलपुर: सीएम हेल्प लाइन में स्कोर के साथ रेटिंग में भी पिछड़े
- बी रेटिंग के साथ जिला तीसरे नम्बर पर आया 21वें नम्बर पर रहा भोपाल और रेटिंग भी सी ग्रेड
- इंदौर का वेटेज स्कोर 76.05 रहा और रेटिंग बी के साथ नम्बर 6वाँ रहा
- सीएम हेल्प लाइन की रेटिंग में जबलपुर जिस प्रकार पिट रहा है वैसा पहले नहीं था
डिजिटल डेस्क,जबलपुर। सीएम हेल्प लाइन में इस बार जिले का प्रदर्शन औसत से भी बेहद खराब रहा। वेटेज स्काेर तो कम हुआ ही साथ ही रेटिंग भी गिर गई। सीहोर और उज्जैन जबलपुर से आगे रहे।
संतोष वाली बात यह है कि राजधानी भोपाल 21वें नम्बर पर रही। हालिया दिनों में सीएम हेल्प लाइन की रेटिंग में जबलपुर जिस प्रकार पिट रहा है वैसा पहले नहीं था। जिले ने कई माह तक पहला नम्बर हासिल किया और यदि रेटिंग गिरती भी थी तो एक माह बाद ही फिर सुधर जाती थी।
चौंकाने वाली बात तो यह है कि इस माह जारी सूची में प्रदेश का कोई भी जिला ए रेटिंग हासिल नहीं कर पाया है।
विगत दिनों जारी की गई सीएम हेल्प लाइन की रेटिंग में जबलपुर जिले को तीसरा नम्बर हासिल हुआ है। जिले का कुल वेटेज स्कोर 77.32 रहा जबकि रेटिंग बी आई। वहीं पहले नम्बर पर रहे सीहोर का वेटेज स्कोर 78.99, रेटिंग बी और उज्जैन का स्कोर 77.74 रहा।
इसकी भी रेटिंग बी रही। बात यदि राजधानी की जाए तो भोपाल का वेटेज स्कोर 69.91 रहा और रेटिंग सी आई जिसके आधार पर 26 शहरों के समूह में इसका 21वाँ नम्बर रहा। वहीं इंदौर का वेटेज स्कोर 76.05 रहा और रेटिंग बी के साथ नम्बर 6वाँ रहा।
आगे किसी चमत्कार की करनी होगी उम्मीद
बताया जाता है कि जिले को आगे किसी चमत्कार की ही उम्मीद करनी होगी वरना सीहोर और उज्जैन हमें आगे नहीं बढ़ने देंगे। जानकारों का कहना है कि कई विभाग बुरी तरह फिसड्डी साबित हो रहे हैं जिसके
कारण ओवरऑल रेटिंग गिर रही है। अधिकारी सीएम हेल्प लाइन के मामलों पर न तो ध्यान दे रहे हैं और न ही लोगों की शिकायतों को हल करने में रुचि दिखा रहे हैं। यही कारण है कि रेटिंग गिर रही है और ऐसा ही रहा तो प्रदर्शन और खराब हो सकता है।
Created On :   30 Jan 2024 2:00 PM IST