जबलपुर: 138 करोड़ फिंगरप्रिंट से होगा मिलान, फिर बनेगा आधार कार्ड

138 करोड़ फिंगरप्रिंट से होगा मिलान, फिर बनेगा आधार कार्ड
  • 18 साल से कम उम्र वालों के लिए इसका बंधन नहीं
  • जल्द ही ऐसी योजना आ रही है जिसमें बिना भौतिक सत्यापन कराए आधार कार्ड नहीं बनेगा
  • एसडीएम के सत्यापन के बाद ही आधार बन सकेगा

डिजिटल डेस्क,जबलपुर। अभी तक आसानी से आधार कार्ड बन जाते हैं लेकिन अब इसके लिए काफी मशक्कत करनी पड़ सकती है। जल्द ही ऐसी योजना आ रही है जिसमें बिना भौतिक सत्यापन कराए आधार कार्ड नहीं बनेगा।

इसके लिए पहले तो 138 करोड़ फिंगरप्रिंट से मिलान होगा और उसके बाद आवेदक का भौतिक सत्यापन कराया जाएगा तब जाकर आधार कार्ड बन पाएगा। यह प्रक्रिया कठिन जरूर है लेकिन जिस प्रकार देश विरोधी तत्व आधार कार्ड बनवा रहे हैं उसे देखते हुए इसे लागू करना आवश्यक बताया जा रहा है।

यूआईडीएआई की ओर से पिछले दिनों जारी वक्तव्य में कहा गया था कि आधार को अब सिटीजन चार्टर के दायरे में लाया गया है। फिलहाल 18 साल से अधिक उम्र वालों का सत्यापन कराया जाएगा और इसके लिए अधिकतम 180 दिन तय किए गए हैं।

वर्तमान में करीब 12 दिनों में आधार कार्ड बन जाता है लेकिन भौतिक सत्यापन की प्रक्रिया के बाद हो सकता है करीब 3 सप्ताह का समय लगे। जिस तरह अभी आधार कार्ड के लिए आवेदन किए जाते हैं प्रक्रिया वही रहेगी लेकिन आवेदन काे सम्बंधित क्षेत्र के एसडीएम के पास भेज दिया जाएगा और एसडीएम के सत्यापन के बाद ही आधार बन सकेगा।

इसके लिए पहले से दर्ज सभी फिंगरप्रिंट से मिलान भी किया जाएगा।

पेंशन प्रकरणों के निराकरण के लिए शिविर 29 से|जिले के लंबित पेंशन प्रकरणों के निराकरण के लिए कलेक्ट्रेट परिसर में संभागीय पेंशन कार्यालय द्वारा 29 जनवरी से 5 फरवरी तक विशेष पेंशन प्रकरण निराकरण शिविर का आयोजन किया जाएगा।

कलेक्टर दीपक सक्सेना ने इस संबंध में एक आदेश जारी कर सभी आहरण संवितरण अधिकारियों को अपने-अपने कार्यालयों के 31 दिसंबर 2023 तक सेवानिवृत अथवा मृत शासकीय सेवकों के पेंशन प्रकरणों को 29 जनवरी के पूर्व संभागीय पेंशन कार्यालय जबलपुर में प्रस्तुत करने के निर्देश दिए हैं।

Created On :   19 Jan 2024 10:43 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story