- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- मतदान केंद्र के बाहर कुर्सी टेबल...
जबलपुर: मतदान केंद्र के बाहर कुर्सी टेबल लगाने 12 प्रत्याशियों ने ली अनुमति
डिजिटल डेस्क, जबलपुर।
विधानसभा के मतदान की कई बारीकियों में से एक यह भी है कि मतदान केन्द्रों के बाहर रखी जाने वालीं कुर्सी और टेबल के लिए भी अनुमति लेनी होती है। इस अनुमति के लिए ही नगर निगम के कैश काउंटर को अवकाश के दिन भी खोलकर रखा गया था। कुछ ही घंटों में 12 प्रत्याशियों ने 1 लाख 15 हजार रुपए जमा कर 982 कुर्सी-टेबल रखने की अनुमति प्राप्त कर ली। वहीं बाकी के प्रत्याशी या तो गुरुवार को रसीट कटवाएँगे या फिर बिना अनुमति कुर्सी-टेबल रखेंगे जिन पर निर्वाचन आयोग कार्रवाई कर सकता है। बताया जाता है कि मतदान केन्द्र से 200 मीटर की दूरी पर ही प्रत्याशी अपने बूथ बना सकेंगे। जिला निर्वाचन अधिकारी एवं कलेक्टर सौरभ कुमार सुमन ने इस बारे में निर्देश जारी किए हैं। निर्देश में कहा गया है कि ऐसे बूथ पर एक टेबल और दो कुर्सियाँ लगाई जा सकेंगी तथा धूप से बचने के लिए 10 गुना दस का टेंट भी लगाया जा सकेगा। ऐसे निर्वाचन बूथ स्थापित करने के लिए उम्मीदवारों को संबंधित शासकीय प्राधिकारियों अथवा स्थानीय प्राधिकारियों से लिखित में अनुमति प्राप्त करनी होगी।
बूथ पर बैठने वाले अभिकर्ताओं के पास पुलिस अथवा निर्वाचन प्राधिकारियों द्वारा माँग करने पर उन्हें दिखाने के लिए लिखित अनुमति होनी चाहिए। यही कारण है कि अब तक 12 प्रत्याशियों ने अनुमति प्राप्त कर ली है। सबसे अधिक कुर्सी-टेबल की अनुमति पश्चिम और पूर्व विधानसभा के प्रत्याशियों द्वारा ली गई है।
Created On :   16 Nov 2023 2:23 PM IST