कार्रवाई: 15 दिन में काम शुरु नहीं तो एग्रीमेंट करें टर्मिनेट, अधूरे काम को लेकर नाराज हुए कलेक्टर, जारी किए निर्देश

15 दिन में काम शुरु नहीं तो एग्रीमेंट करें टर्मिनेट, अधूरे काम को लेकर नाराज हुए कलेक्टर, जारी किए निर्देश
  • एग्रीमेंट को लेकर नाराज हुआ कलेक्टर
  • काम में लापरवाही को लेकर की कार्रवाई
  • जारी किए निर्देश

डिजिटल डेस्क, सिवनी। केवलारी क्षेत्र में जल जीवन मिशन के काम अधूरे पड़े हैं। गर्मी आ चुकी है और लोगों के परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। मंगलवार को कलेक्टर क्षितिज सिंघल ने केवलारी में जल जीवन मिशन के कार्यों की समीक्षा की तो कामों की स्थिति देखकर काफी नाराज हुए। उन्होंने समीक्षा के दौरान एकल नलजल योजना के अनुबंधकर्ता एक्वालाला टेक्नोलॉजी भोपाल द्वारा विभिन्न ग्रामों में समय सीमा में कार्य प्रारंभ न करना पाए जाने पर अनुबंधकर्ता के प्रतिनिधि पर खासी नाराजगी जताई। उन्होंने एसडीएम आशीष कुमार को संबंधित अनुबंधकर्ता को बाउंडओवर करने की कार्रवाई सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। इसके साथ-साथ उन्होंने पीएचई के ईई अरूण श्रीवास्तव को संबंधित अनुबंधकर्ता द्वारा 15 दिवस के भीतर अनुबंधित सभी ग्रामों में कार्य प्रारंभ न करने पर संबंधित अनुबंधकर्ता को टर्मिनेट करने के निर्देश दिए। इसी तरह समीक्षा के दौरान सामने आई कम प्रगति वाली योजनाओं के लिए भी कलेक्टर ने संबंधित अनुबंधकर्ता को समय सीमा में कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिए।

मैकेनिकों को कारण बताओ नोटिस

समीक्षा के दौरान पाया गया कि ग्राम ब्यौहारी लंबे समय से खराब हुए हेण्डपंपों की मरम्मत समय सीमा में नहीं सुधारा गया है। कलेक्टर ने संबंधित ग्राम के मैकेनिक को कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश दिए। उनहेंने कहा कि पाइप लाईन बिछाने के दौरान सडक़ों में हुई टूट-फू ट को तत्काल मरम्मत कराई जाए। कलेक्टर ने संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि गर्मी के मौसम के दौरान किसी भी ग्राम में पेयजल संबंधी समस्या न आए। छोटे-मोटे मरम्मत कार्य तत्काल पूर्ण कर लिए जाए साथ ही चिन्हांकित ग्रामों में वैकल्पिक व्यवस्था बनाई जाए। अधिक से अधिक खेत तालाबों का निर्माण कार्य मनरेगा अंतर्गत लिए जाए। साथ ही साथ सामुदायिक तालाबों का उन्नयन भी प्राथमिकता के साथ किया जाए

पेयजल आपूर्ति कराई जाए

कलेक्टर सिंघल ने केवलारी विकासखण्ड के सभी 183 ग्रामों में पेयजल व्यवस्था की स्थिति के लिए समूह एवं एकल नलजल योजनाओं की ग्रामवार समीक्षा की। उन्होंने ग्राम सचिव एवं अन्य मैदानी अमले से उनके ग्रामों में पेयजलापूर्ति की स्थिति तथा प्रगतिरत योजनाओं के क्रियान्वयन के बारे में जानकारी ली। लोकसभा चुनाव के अंतर्गत होने वाले मतदान को लेकर भी विकासखण्ड एवं ग्राम स्तरीय अधिकारियों को भी निर्देशित किया कि मतदान केन्द्रों में सभी जरूरी व्यवस्थाओं के साथ.साथ गर्मी को देखते हुए पेयजलए छांव आदि की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए।

Created On :   3 April 2024 11:01 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story