मरम्मत: गोंदिया शहर में दो दिन से जलापूर्ति ठप, दो जिलों में हुई झमाझम बारिश

गोंदिया शहर में दो दिन से जलापूर्ति ठप, दो जिलों में हुई झमाझम बारिश
  • गैस पाइप लाइन बिछाने के कार्य के लिए की जा रही खुदाई
  • पांढराबोडी में जलापूर्ति की पाइप लाइन क्षतिग्रस्त

डिजिटल डेस्क, गोंदिया. दो दिन पहले गैस पाइप लाइन बिछाने के कार्य के लिए की जा रही खुदाई के दौरान पांढराबोडी में मजीप्रा की जलापूर्ति की पाइप लाइन क्षतिग्रस्त हो गई थी। जिसके कारण मरम्मत कार्य के लिए जलापूर्ति बंद कर दी गई थी। पाइप लाइन क्षतिग्रस्त होने से भारी मात्रा में पानी की बर्बादी हुई। जबकि शहरवासियों को पानी के लिए तरसना पड़ा। मजीप्रा ने पानी की सप्लाई बंद कर मरम्मत का कार्य शुरू किया एवं शहरवासियों के लिए सूचना जारी की थी कि 19 जून को मरम्मत कार्य के चलते शहर में जलापूर्ति नहीं हो पायी। लेकिन पाइप लाइन क्षतिग्रस्त होने के तीसरे दिन 20 जून को भी शहर के नागरिकों को नलों से पानी उपलब्ध नहीं हो सका। जिसके कारण पानी की किल्लत निर्माण हो गई। अनेक शहरवासियों को पेयजल के लिए कैन खरीदना पड़ा। इस संबंध में जानकारी लेने पर मजीप्रा के उपविभागीय अभियंता नितीन तंगड़पल्लीवार ने बताया कि पाइप लाइन की मरम्मत का कार्य युद्धस्तर पर किया जा रहा है, लेकिन समय पर यह कार्य पूरा न हो पाने के कारण 20 जून को जलापूर्ति नहीं हो सकी। नागरिकों को इससे असुविधा हुई, लेकिन हमारा प्रयास है कि जल्द से जल्द काम पुरा कर जलापूर्ति शुरू कर दी जाए। उन्होंने यह भी संभावना जताई कि 20 जून की शाम तक यह काम पुरा हो जाने पर शाम को ही जलापूर्ति करने का प्रयास किया जाएगा। शुक्रवार सुबह से शहर में जलापूर्ति फिर से नियमित बहाल हो जाएगी। अब शहरवासीयों के समक्ष जलापूर्ति शुरू होने का इंतजार करने के अलावा और कोई चारा नहीं बचा है। उम्मीद की जा रही है कि आज शुक्रवार से जलापूर्ति नियमित रूप से शुरू हो सकेगी।

इधर गोंदिया और भंडारा जिले में झमाझम बारिश

जिले में पिछले 24 घंटों के दौरान कहीं झमाझम तो कहीं रिमझिम बारिश होने के कारण उमसभरी गर्मी का सामना कर रहे जिलावासियों को तापमान में गिरावट होने से थोड़ी राहत मिली है। 20 जून को भी दिनभर आसमान में बादल छाए रहे लेकिन समाचार लिखे जाने तक कहीं से भी जमकर बारिश होने की जानकारी नहीं मिली। हालांकि कुछ स्थानों पर हल्की बूंदाबांदी हुई। जिलाधिकारी कार्यालय के नियंत्रण कक्ष से मिली जानकारी के अनुसार पिछले 24 घंटों के दौरान अर्थात 20 जून को सुबह 10.45 बजे तक जिले में कुल मिलाकर 9.7 मिमी औसतन बारिश रिकार्ड की गई है। इस अवधि में देवरी तहसील में सर्वाधिक 32.7 मिमी तथा अर्जुनी मोरगांव तहसील में 16.7 मिमी बारिश रिकार्ड की गई। अन्य तहसीलों में हल्की बारिश दर्ज की गई है। तहसीलवार देखा जाए तो इस अवधि में गोंदिया तहसील में 3.7 मिमी, आमगांव में 4.7 मिमी, तिरोड़ा में 4.8 मिमी, गोरेगांव में 3.5 मिमी, सड़क अर्जुनी में 8.7 मिमी एवं सालेकसा तहसील में सबसे कम 0.8 मिमी बारिश दर्ज की गई। 1 जून से 20 जून के दौरान जिले में अब तक कुल मिलाकर 33.9 मिमी औसत बारिश रिकार्ड की गई है। जून माह समाप्त होने को अब केवल 10 दिन का समय बचा हुआ है। लेकिन अपेक्षित बारिश नहीं होने के कारण किसान अभी भी धान की नर्सरी लगाने के लिए बारिश की प्रतीक्षा कर रहे हैं। हल्की से मध्यम बारिश होने से तापमान में गिरावट आयी है। साथ में दिनभर बादल छाए रहने से भी गर्मी से नागरिकों को राहत मिली है। जिलावासियों को अभी भी दमदार बारिश के लिए प्रतीक्षा करनी पड़ रही है। मौसम विज्ञान विभाग के प्रादेशिक मौसम केंद्र नागपुर द्वारा अगले 5 दिनों के लिए मौसम का जो पूर्वानुमान व्यक्त किया गया है। उसके अनुसार गोंदिया जिले में 20 से लेकर 24 जून तक अधिकांश स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना व्यक्त की गई है। साथ ही यलो अलर्ट जारी करते हुए लगभग प्रतिदिन 30 से 50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से गरज-चमक के साथ तेज हवाएं चलने की चेतावनी भी दी गई है।

भंडारा जिले में भी तेज हवाओं के साथ बारिश की दस्तक

भंडारा में मानसून अब विदर्भ में पहुंच चुका है। जिसके चलते 19 जून को बारिश ने जिले में कई स्थानों पर जमकर हाजरी लगाई। करीब एक घंटे तक हुई झमाझम बारिश के कारण दूसरे दिन 20 जून को आसमान में बादल छाए रहे। शाम को फिर से तेज हवाएं चलने लगी और मेघ भी बरसे। मानसून देर से ही सही किंतु दो दिन से हो रही बारिश ने किसानों के साथ-साथ अन्य नागरिकों को भी राहत दी है। मौसम विभाग के अनुमान के अनुसार 19 जून से लेकर 24 जून तक जिलें में कई स्थानों पर तेज हवाओं के साथ बारिश की संभावना जताई गई है। 19 जून को बारिश ने जमकर दस्तक दी। कई स्थानों पर पेड़ उखड़कर गिरे तो कहीं जमकर हुई। बारिश के कारण अब किसानों ने खरीफ मौसम की बुआई की तैयारियां शुरू कर दी है। खरीफ मौसम पूर्व किए जाने वाले कृषिकार्य लगभग पूरे हो चुके हैं। अब किसानों को केवल तेज बारिश की प्रतीक्षा थी, जो अब पूरी हुई है। जिले में 19 तथा 20 जून को दोनों दिन बारिश ने दस्तक दी। तेज हवाओं के साथ आसमान में बिजलियां भी चमकना शुरू हो चुका था। साथ ही किसान अब बुआई के कार्य में जुट चुके हैं। खेत में कृषि कार्य करते समय गाज गिरने की संभावना को ध्यान में रखते हुए सावधानी बरतने का आह्वान आपदा प्रबंधन की ओर से दी जा रही है।

Created On :   21 Jun 2024 7:12 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story