- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- गोंदिया
- /
- दर्दनाक हादसे में दिशा-दर्शक पत्थर...
गोंदिया: दर्दनाक हादसे में दिशा-दर्शक पत्थर से टकराई अनियंत्रित बाइक, एक की मौत
- लापरवाही से अनियंत्रित मोटर साइकिल
- दिशा-दर्शक पत्थर से टकरा गई
डिजिटल डेस्क, आमगांव (गोंदिया). आमगांव पुलिस थानांतर्गत तेज गति से लापरवाही से वाहन चलाए जाने के कारण अनियंत्रित मोटर साइकिल के दिशा-दर्शक पत्थर से टकरा जाने से बाइक सवार की घटनास्थल पर ही मृत्यु हो गई। यह दर्दनाक घटना 26 फरवरी की रात ग्राम कालीमाटी में घटी। मृतक का नाम ग्राम टाकरी निवासी नीलचंद हिरालाल शरणागत (45) बताया गया है। घटना के संदर्भ में प्राप्त जानकारी अनुसार टाकरी निवासी निलचंद शरणागत 26 फरवरी की रात 10 बजे के दौरान अपनी मोटर साइकिल क्र. एमएच-35/एएन-7973 पर सवार होकर आमगांव से अपने घर की ओर लौट रहा था।
इसी दौरान तेज गति से लापरवाही से वाहन चलाए जाने के चलते उसकी मोटर साइकिल कालीमाटी ग्राम में कटरे राइस मिल एवं गोयल कॉन्वेट के बीच सड़क पर लगे दिशा-दर्शक सीमेंट कांक्रीट के पत्थर से जा टकराई। जिससे पत्थर के साथ ही गाड़ी सहित वाहन चालक भी सड़क किनारे जा गिरा एवं उसकी घटनास्थल पर ही मृत्यु हो गई। फरियादी टाकरी निवासी कुवरलाल मुलचंद गौतम (58) की रिपोर्ट पर आमगांव पुलिस ने 27 फरवरी को भादंवि की धारा 279, 304 अ तथा मोवाका की धारा 184 के तहत मृतक वाहन चालक के खिलाफ मामला दर्ज किया है। इस मामले की जांच पुलिस हवलदार चौधरी कर रहे है।
दुर्घटना में एक घायल
उधर देवरी थानांतर्गत ग्राम कोयलारी निवासी फरियादी अरविंद तेजराम मरसकोल्हे अपनी मोटर साइिकल क्रमांक एमएच 35/ एवी 4473 से अपने गांव से पुतली मुंडीपार रोड से देवरी की ओर आ रहा था। इसी दौरान मुंडीपार से पुतली की ओर आ रहे चौपहिया वाहन क्रमांक एमएच 36/एच 3710 के चालक ने अपना वाहन तेज गति से लापरवाही से चलाते हुए फरियादी की मोटर साइकल को सामने से टक्कर मार दी। जिसमें फरियादी गंभीर रूप से घायल हो गया। फरियादी के बयान पर देवरी पुलिस ने आरोपी चौपहिया वाहन चालक के खिलाफ धारा 279, 338 एवं मोवाका की धारा 184 के तहत मामला दर्ज कर आगे की जांच पुलिस हवलदार कुंभारी कर रहे हैं।
Created On :   28 Feb 2024 6:42 PM IST