- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- गोंदिया
- /
- आदिवासी संगठनों ने मांगों को लेकर...
गोंदिया: आदिवासी संगठनों ने मांगों को लेकर जिलाधिकारी कार्यालय पर किया प्रदर्शन
डिजिटल डेस्क, गोंदिया. संयुक्त आदिवासी संगठनों की ओर से अपनी विविध मांगों को लेकर 28 फरवरी को इंदिरा गांधी स्टेडियम से लेकर जिलाधिकारी कार्यालय तक भव्य मोर्चा निकाला गया। जिसमें विविध आदिवासी संगठनों से संबंधित हजारों महिला व पुरुष शामिल हुए। मोर्चे का नेतृत्व गणेश इरपाची एवं अन्य नेताओं ने किया।
जिलाधिकारी कार्यालय पर पहुंचने के बाद मोर्चा सभा में परिवर्तित हुआ, जहां वक्ताओं ने अपनी मांगों के संबंध में मार्गदर्शन किया एवं जिलाधिकारी को निवेदन सौंपा।आदिवासी संगठनों की प्रमुख मांगों में 1309 गांवों को पेसा कानून से मुक्त करने के आदिवासी विकास विभाग के निर्णय को रद्द करने, आदिवासियों के श्रद्धास्थल कचारगढ़ को अंतरराष्ट्रीय तीर्थस्थल घोषित करने एवं राज्य सरकार की ओर से यहां के विकास के लिए 1 हजार करोड़ रुपए की निधि मंजूर करने, गोंदिया जिलास्तर पर समाज के सांस्कृतिक विकास के लिए सामूहिक समाज भवन निर्माण करने, वर्ष 2018 का डीबीटी कानून रद्द करने आदि मांगों का समावेश है।
गुरुवार को हुए इस आदिवासी बचाओ आंदोलन में बिरसा ब्रिगेड, आदिवासी विद्यार्थी संघ, कवर समाज संगठन, जय सेवा आदिवासी सेवा समिति, वीरांगना रानी दुर्गावती सेवा समिति, गोंडवाना गोंड महासभा, गोटुल सेना, आदिवासी एकता समिति, हलबा हलबी समाज संगठन एवं आदिवासी जय गोंडवाना सेवा समिति आदि संगठन शामिल हुए।
Created On :   29 Feb 2024 7:27 PM IST