- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- गोंदिया
- /
- पुलिस की गिरफ्त में मंदिर में चोरी...
गोंदिया: पुलिस की गिरफ्त में मंदिर में चोरी करनेवाला
- चोरी के दो मामलों का पर्दाफाश
- मंदिर में चोरी करनेवाला
डिजिटल डेस्क, गोंदिया. शहर पुलिस ने मंदिर में चोरी करनेवाले एक आरोपी को चौबीस घंटों के अंदर गिरफ्तार कर उसके पास से चोरी की सामग्री के साथ ही दूसरी वारदात में आरोपी द्वारा चोरी की गई मोटर साइकिल बरामद कर दो मामलों का पर्दाफाश करने में सफलता प्राप्त की है।
पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार छोटा गोंदिया महाकाल देवस्थान में स्थित हनुमान मंदिर के पुजारी स्वप्निल पारधी 18 सितंबर को सुबह 6 बजे के दौरान जब अपने घर में थे, तब उन्हें सुबह के समय पूजा पाठ करने आए श्रद्धालुओं से पता चला कि हनुमान मूर्ति के शरीर पर पहनाए गए चांदी के आभूषण किसी अज्ञात ने चुरा लिए हैं।
पुजारी ने मंदिर में पहुंचकर देखा तो पता चला कि मंदिर के दरवाजे के बाजू की छोटी खिड़की में से प्रवेश कर कोई अज्ञात चोर भगवान के मुकुट एवं चांदी के अन्य आभूषण मिलाकर कुल 35 हजार रुपए का माल चुरा ले गया है। फरियादी की शिकायत पर गोंदिया शहर पुलिस ने भादंवि की धारा 457, 380 के तहत मामला दर्ज किया। पुलिस अधीक्षक निखिल पिंगले ने तत्काल आरोपी की खोज कर उसे गिरफ्तार करने के निर्देश दिए थे।
जिसके बाद शहर पुलिस थाने के पुलिस निरीक्षक चंद्रकांत सूर्यवंशी के मार्गदर्शन में अपराध अन्वेशन पथक के पुलिस कर्मचारियों ने गोपनीय जानकारी के आधार पर कटंगी गोंदिया निवासी आरोपी पंकज मिल्कीराम सूर्यवंशी (22) को हिरासत में लिया। पूछताछ के बाद उसे पीसीआर में लिया गया। आरोपी से पूछताछ के दौरान उसने चोरी की वारदात को अंजाम देने की बात कबूल की। आरोपी के पास से मंदिर से चोरी की गई 35 हजार रुपए की सारी सामग्री जब्त कर ली गई। उसी प्रकार पूछताछ के दौरान गोंदिया शहर पुलिस थाने में दर्ज अपराध क्रमांक 582/2023 जो भादंवि की धारा 379 के तहत दर्ज किया गया था, इस मामले में चोरी की गई दोपहिया क्रमांक एम.एच.35/यू. 9998 भी आरोपी के पास से बरामद की गई।
इस मामले की जांच पुलिस हवलदार सुदेश टेंभरे कर रहे हैं। इस तरह शहर पुलिस ने चौबीस घंटों के दौरान आरोपी को गिरफ्तार कर चोरी के दो मामलों का पर्दाफाश कर 50 हजार रुपए का माल जब्त किया। यह कार्रवाई वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों के मार्गदर्शन में शहर पुलिस निरीक्षक चंद्रकांत सूर्यवंशी, सहायक पुलिस निरीक्षक सागर पाटिल, पुलिस हवलदार जागेश्वर उइके, कवलपालसिंह भाटिया, सुदेश टेंभरे, महिला पुलिस हवलदार रिना चव्हाण, सतीश शेंडे, प्रमोद चव्हाण, दीपक रहांगडाले, पुलिसकर्मी दिनेश बिसेन, मुकेश रावते, कुणाल बारेवार, अशोक रहांगडाले, सुभाष सोनवाने ने की है।
Created On :   21 Sept 2023 6:27 PM IST