गोंदिया: समपार गेट पर ट्राफिक जाम से मिलेगी मुक्ति, सब-वे के निर्माण का लक्ष्य

समपार गेट पर ट्राफिक जाम से मिलेगी मुक्ति, सब-वे के निर्माण का लक्ष्य
  • वर्ष 2024-25 तक 23 ओवर ब्रिज एवं लिमिटेड हाइट सब-वे के निर्माण का लक्ष्य
  • फाटक बंद रहने पर लंबे समय तक वाहन चालकों को इंतजार करना पड़ता है

डिजिटल डेस्क, गोंदिया. अनेक स्थानों पर सड़क द्वारा रेलवे ट्रैक को क्रास किया जाता है। फाटक बंद रहने पर लंबे समय तक वाहन चालकों को इंतजार करना पड़ता है। उसी प्रकार कई बार तकनीकी कारणों से समपार फाटक बंद नहीं होने की स्थिति में संरक्षित और निर्बाध गति से ट्रेन परिचालन और लोगों की सुरक्षा में उत्पन्न कठिनाइयों से उबरने के लिए दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे नागपुर मंडल द्वारा मंडल रेल प्रबंधक नमिता त्रिपाठी के नेतृत्व में विभिन्न लेवल क्रासिंग गेटों को हटाकर उनके स्थान पर चरणबद्ध तरीके से लि. हाइट सब-वे, ओवर ब्रिज तथा अंडर ब्रिज का निर्माण कार्य सुनिश्चित किया गया है।

दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के मानव रहित सभी समपार फाटकों का उन्मूलन किया जा चुका है और वर्तमान में विभिन्न खंडों में स्थित कुल 204 मानव रहित समपार फाटकों का उन्मूलन भी तेजी से किया जा रहा है। इसी कड़ी में वर्ष 2024-25 के दौरान 23 मानव युक्त समपार फाटकों का उन्मूलन करने का लक्ष्य रखा गया है। जिसके तहत चाचेर सालवा खंड पर तीन रोड ओवर ब्रिज तथा कन्हान कामठी एवं गोंदिया दुर्ग खंड पर 20 लिमिटेड हाइट सब-वे का निर्माण कार्य तेजी से चल रहा है। दपूमरे नागपुर मंडल द्वारा सुरक्षित, संरक्षित तथा निर्बाध गति से केवल ट्रेन परिचालन को सुनिश्चित नहीं किया जा रहा है बल्कि लेवल क्रास करने वाले व्यक्तियों, वाहनों आदि को भी निर्बाध गति एवं सुरक्षा के साथ ट्रैक क्रास करने की सुविधा उपलब्ध कराने की दिशा में भी कार्य किया जा रहा है।

बिलासपुर-यशवंतपुर-बिलासपुर द्विसाप्ताहिक समर स्पेशल की बढ़ी अवधि : रेल प्रशासन द्वारा ग्रीष्मकालीन अवकाश के दौरान यात्रियों को कन्फर्म सीट के साथ यात्रा सुविधा उपलब्ध कराने के लिए बिलासपुर-यशवंतपुर-बिलासपुर के मध्य 30 मई 2024 तक परिचालित गाड़ी संख्या 08291/08292 बिलासपुर-यशवंतपुर-बिलासपुर सुपर फास्ट समर स्पेशल ट्रेन की परिचालन की अवधि को बढ़ाया जा रहा है। यात्रियों की सुविधा का ध्यान रखते हुए इस गाड़ी के परिचालन का विस्तार 17 जून 2024 तक (5 फेरे) किया जा रहा है। इस दौरान यह गाड़ियां दोनों दिशाओं में अतिरिक्त पांच-पांच फेरे के लिए चलेगी। परिचालन में विस्तार होने के बाद गाड़ी संख्या 08291 बिलासपुर-यशवंतपुर एक्सप्रेस बिलासपुर से 1, 4, 8, 11 एवं 15 जून को (हर शनिवार एवं मंगलवार) को अतिरिक्त पांच फेरे के लिए तथा गाड़ी संख्या 08292 यशवंतपुर-बिलासपुर समर स्पेशल एक्सप्रेस यशवंतपुर से 3, 6, 10, 13 एवं 17 जून को (हर सोमवार एवं गुरुवार) को अतिरिक्त पांच फेरे के लिए चलेगी।

Created On :   23 May 2024 6:14 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story