सुविधा: गोंदिया रेलवे स्टेशन पर रेल कोच रेस्टारेंट खोलने की तैयारी, मिलेंगेे स्वादिष्ट व्यंजन

गोंदिया रेलवे स्टेशन पर रेल कोच रेस्टारेंट खोलने की तैयारी, मिलेंगेे स्वादिष्ट व्यंजन
  • यात्रियों एवं आम जनता को मिलेगी 24 घंटे खान-पान की सुविधा
  • रेल परिसर का स्थान चिह्नित किया गया
  • सुसज्जित रेल कोच में बैठने का आनंद मिल सकेगा

डिजिटल डेस्क, गोंदिया । रेलवे प्रशासन ने देश के अलग-अलग स्टेशनों पर रेल कोच रेस्टारेंट शुरू किए है। इसी क्रम में दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे नागपुर मंडल द्वारा रेल यात्रियों के साथ ही शहर के आम नागरिकों को स्वादिष्ट व्यंजन उपलब्ध कराने के उद्देश्य से मंडल के अंतर्गत गोंदिया, छिदवाड़ा एवं इतवारी रेलवे स्टेशनों पर रेल कोच रेस्टारेंट सुविधा उपलब्ध कराने का निर्णय लिया गया है। इसके लिए निविदा जारी कर दी गई है, ताकि इन स्टेशनों में रेल कोच रेस्टारेंट का लाभ न केवल रेल यात्रियों बल्कि आस-पास के आम लोगों को भी 24 घंटे मिल सके। निविदा में सफल हुए बोलीदाता को रेलवे की ओर से रेल कोच रेस्टारेंट के लिए अप्रयुक्त कोच दिया जाएगा और उनके द्वारा कोच को आकर्षक स्वरूप देना होगा। इसके लिए रेल परिसर का स्थान चिह्नित किया गया है। जहां रेल कोच रेस्टारेंट तैयार करने के लिए रेल का एक कोच रखने की उपयुक्त जगह है।

ताकि सभी को इसका लाभ मिल सके। रेलवे स्टेशनों पर खान-पान के लिए कैटरिंग स्टॉल उपलब्ध है, परंतु स्टेशन परिसर में भी यह सुविधा रेल कोच रेस्टारेंट के माध्यम से उपलब्ध कराए जाने से रेल यात्रियों के अलावा आम जनता को इसमें स्वादिष्ट व्यंजनों के साथ-साथ सुसज्जित रेल कोच में बैठने का आनंद मिल सकेगा। इस संबंध में किसी भी प्रकार की जानकारी दपूमरे के वाणिज्य विभाग से किसी भी कार्य दिवस में ली जा सकती हंै। यह जानकारी दपूमरे नागपुर मंडल के वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक द्वारा दी गई है।

11 व 12 जुलाई को गांेदिया-बल्लारशाह लाइन की ट्रेने रद्द : मध्य रेलवे नागपुर रेल मंडल के अंतर्गत वर्धा-बल्लारशाह खंड पर स्थित भांदक रेलवे स्टेशन पर तीसरी लाइन से संबंधित कार्य के लिए नॉन इंटरलॉकिंग कार्य के चलते 11 व 12 जुलाई को गोंदिया-बल्लारशाह खंड पर कुछ ट्रेनों का परिचालन रद्द रहेगा। जिसके तहत 11 व 12 जुलाई को बल्लारशाह से छूटने वाली गाड़ी संख्या 07819 बल्लारशाह-गोंदिया मेमू, गोंदिया से छूटने वाली गाड़ी संख्या 07820 गोंदिया-बल्लारशाह मेमू, बल्लारशाह से छुटने वाली 08801 बल्लारशाह-गोंदिया मेमू एवं गोंदिया से छूटने वाली गाड़ी संख्या 08802 गोंदिया-बल्लारशाह मेमू रद्द रहेगी। रेल प्रशासन ने यात्रियों को होने वाली असुविधा के लिए खेद व्यक्त करते हुए सहयोग की अपील की है।

Created On :   6 July 2024 6:01 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story