दर्दनाक हादसा: दोस्तों के साथ नहाने गया छात्र नदी में डूबा

दोस्तों के साथ नहाने गया छात्र नदी में डूबा
आपदा प्रबंधन विभाग की टीम जुटी तलाश में

डिजिटल डेस्क, गोंदिया. पांगोली नदी में अपने चार दोस्तों के साथ नहाने गए एक छात्र के नदी में डूबने की घटना सामने आई। मंगलवार, 26 सितंबर को दोपहर हादसा हुआ। नदी में डूबे छात्र का नाम अवंती चौक, गोंदिया निवासी यशराज धीरेंद्रसिंह रघुवंशी(17) बताया गया है। इस घटना को लेकर पुलिस कंट्रोल रूम से जानकारी मिलते ही जिला आपदा प्रबंधन का शोध एवं बचाव दल ने घटनास्थल पर पहुंचकर नदी में सर्च अभियान चलाया। समाचार लिखे जाने तक छात्र का पता नहीं चल पाया था। इस संदर्भ में मिली जानकारी के अनुसार शहर के विख्यात कैरियर जोन एज्युकेशनल इंस्टीट्यूट के चार छात्र मंगलवार को रेलवे ब्रिज के पास पांगोली नदी में नहाने के लिए गए थे। इनमें से नहाने के लिए नदी में उतरे यशराज का संतुलन बिगड़ने से वह नदी के गहरे पानी में डूब गया। इस संबंध में जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी राजन चौबे ने जानकारी दी कि शोध एवं बचाव दल द्वारा लगातार खोजबीन की गई। नदी में डूबे यशराज का शाम तक कोई पता नहीं चल पाया। अंधेरा होने के कारण खोज का काम आज रोक दिया गया है। 27 सितंबर को सुबह 7 बजे से डूबे छात्र की खोज का काम फिर से शुरू किया जाएगा।

तालाब में कूदकर आत्महत्या

उधर देवरी तहसील के धुकेश्वरी मंदिर परिसर स्थित पवन तालाब में कूदकर एक युवक ने खुदकुशी कर ली। मृतक का नाम देवरी निवासी सागर राजनगर (26) बताया गया है। यहघटना सोमवार,25 सितंबर की मध्यरात्रि में घटी, जो मंगलवार, 26 सितंबर की सुबह में प्रकाश में आयी। घटना की जानकारी मिलने पर देवरी पुलिस ने सुबह में तालाब में खोज अभियान चलाकर युवक का शव बाहर निकाला। पंचनामा के बाद उसे पोस्टमार्टम के लिए ग्रामीण अस्पताल भेजा गया। युवक ने आत्महत्या क्यो की? इसका कारण पता नहीं चल सका है। देवरी पुलिस ने आकस्मिक मृत्यु का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। जांच के बाद ही घटना का सही कारण पता चलने की संभावना है।


Created On :   27 Sept 2023 6:11 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story