गति: लंबे इंतजार के बाद घोटी-कालीमाटी सड़क निर्माण के लिए मिली निधि

लंबे इंतजार के बाद घोटी-कालीमाटी सड़क निर्माण के लिए मिली निधि
मार्ग निर्माण के लिए जनता ने दी थी चेतावनी

डिजिटल डेस्क, गोंदिया। गोरेगांव तहसील अंतर्गत घोटी-म्हसगांव-कालीमाटी की सड़क पर इतने जानलेवा गड्‌ढेे निर्माण हो गए कि इन गड्‌ढों से बचने के चक्कर में वाहन चालक हादसे का शिकार हो जाते हैं। नई सड़क निर्माण की मांग क्षेत्रवासियों द्वारा पिछले अनेक वर्षो से की जा रही थी। अाखिरकार क्षेत्रवासियों की गुहार सुनी गई और मुख्यमंत्री सड़क योजना सेे नई सड़क निर्माण के लिए निधि को मंजूरी दे दी है। बताया गया है कि घोटी से कालीमाटी तक 14 किमी. की सड़क तैयार की जाएगी। इस सड़क पर 9 करोड़ रुपए की निधि खर्च की जाएगी। बता दें कि घोटी-म्हसगांव-कालीमाटी सड़क की दूरी लगभग 14 किमी. है। लेकिन इस 14 किमी. की दूरी तय करने के लिए वाहन चालकों को एक घंटे से भी अधिक का समय लग जाता है। इसका मुख्य कारण यह है कि इस सड़क पर इतने जानलेवा गड्‌ढे निर्माण हुए हैं कि वाहनों का अावागमन हमेशा प्रभावित हो जाता है। गड्‌ढों को बचानेे के चक्कर में एक-दूसरे से वाहन टकराने का डर हमेशा बना रहता है। नई सड़क का निर्माण करने की मांग पिछले अनेक वर्षो से क्षेत्रवासी कर रहे थे। यहां तक कि आंदोलन की चेतावनी भी दी गई थी। जिसे गंभीरता से लेते हुए मुख्यमंत्री सड़क योजना द्वारा घोटी से कालीमाटी तक 14 किमी. की नई सड़क तैयार करने के लिए 9 करोड़ रुपए की निधि को मंजूरी दे दी है। जिसका कार्य भी शुरू हो चुका है।

Created On :   16 Sep 2023 12:48 PM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story