- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- गोंदिया
- /
- पटवारी को ढाई हजार रुपए की रिश्वत...
रिश्वतखोरी: पटवारी को ढाई हजार रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ा
डिजिटल डेस्क, गोंदिया। गोंदिया की एसीबी टीम ने सड़क अर्जुनी तहसील के एक किसान से जमीन के फेरफार के लिए ढाई हजार रुपयों की रिश्वत लेेते हुए पटवारी को रंगेहाथ धरदबोचा। आरोपी का नाम पटवारी सुरेन मुन्ना मारगाये(38) बताया गया है। कार्रवाई 19 अक्टूबर को पटवारी साझा क्रमांक-17 सड़क अर्जुनी में की गई। इस संदर्भ मंे गांेदिया एसीबी की ओर से जानकारी दी गई है कि शिकायतकर्ता किसान के पिता ने ग्राम नैनपुर में स्थित सर्वे क्रमांक 332 व 333 मंे से 0.34 व 0.54 हेक्टेयर आर शिकायतकर्ता व उनके भाभी के नाम बक्षिस पत्र लिखकर दिया है। उक्त बक्षिस पत्र को दुय्यम निबंधक सड़क अर्जुनी कार्यालय में 26 सितंबर को पंजीकृत किया गया। जिसकंे बाद शिकायतकर्ता ने उपरोक्त बक्षिस पत्र के पंजीयन का फेरफार करने के लिए आवेदन किया था। जिस पर पटवारी सुरेन मारगाये ने जमीन का फेरफार करने के लिए शिकायतकर्ता से 3 हजार रुपए की रिश्वत की मांग की। जिसकी शिकायत गोंदिया एसीबी के पास की गई।
प्राप्त शिकायत की जांच पड़ताल करने के बाद गोंदिया की एसीबी टीम ने पटवारी साझा क्रमांक-17 सड़क अर्जुनी में जाल बिछाकर पंचांे के समक्ष आरोपी पटवारी को ढाई हजार रुपए की रिश्वत स्वीकारते हुए रंगेहाथ पकड़ा। इस मामले में डुग्गीपार पुलिस थाने में उक्त आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार किया गया है। यह कार्रवाई एसीबी नागपुर परिक्षेत्र के पुलिस अधीक्षक राहुल माकनिकर, अपर पुलिस अधीक्षक सचिन कदम, अपर पुलिस अधीक्षक संजय पुरंदरे, पुलिस उपअधीक्षक अनामिका मिर्जापुरे, पुलिस उपअधीक्षक विलास काडे के मार्गदर्शन में पुलिस निरीक्षक अतुल तवाडे, उमाकांत उगले, सहायक फौजदार विजय खोब्रागडे, चंद्रकांत करपे, पुलिस हवलदार संजयकुमार बोहरे, मंगेश कहालकर, संतोष शेंडे, संतोष बोपचे, अशोक कापसे, प्रशांत सोनवाने, कैलाश काटकर, संगीता पटले, रोहिनी डांगे, दीपक दाटबर्वे आदि ने की है। इस समय गोंदिया एसीबी की ओर से आह्वान किया गया है कि कोई भी सरकारी-कर्मचारी अधिकारी या उनके निजी प्रतिनिधि द्वारा सरकारी काम करने के नाम पर रिश्वत की मांग करते है तो तत्काल गांेदिया एसीबी के 07182-251203 तथा टोल फ्री क्रमांक 1064 पर संपर्क कर जानकारी दे सकते हैं।
-
Created On :   20 Oct 2023 8:01 PM IST