दहशत थी तेंदुए की निकली जंगली बिल्ली

दहशत थी तेंदुए की निकली जंगली बिल्ली
  • तेंदुआ घुसने की खबर
  • ग्रामीणों में खलबली
  • सीसीटीवी फुटेज खंगाले, तो पता चला की वह तेंदुआ नहीं, जंगली बिल्ली है

डिजिटल डेस्क, गोंदिया. शहर से सटे नंगपुरा मुर्री स्थित सोलंकी राईस मिल में सोमवार 7 अगस्त की रात 8 बजे के दौरान तेंदुआ घुसने की खबर मिलते ही ग्रामीणों में खलबली मच गई, जब राईस मिल परिसर में लगे सीसीटीवी कैमरे के फुटेज खंगाले गए, तेंदुआ जैसा जानवर चलते हुए दिखाई दिया। घटना की जानकारी हवा की तरह फैली तो तेंदुए को देखने बड़ी संख्या में भीड़ उमड़ पड़ी। वहीं ग्रामीणों में दहशत भी निर्माण हो गई थी। जब वन विभाग की टीम ने तेंदुए की पुष्टि करने सीसीटीवी फुटेज खंगाले, तो पता चला की वह तेंदुआ नहीं, जंगली बिल्ली है, वन विभाग ने बताया कि जंगली बिल्ली है, जो दिखने में तेंदुए जैसी दिखाई दे रही है।

बता दें कि जुलाई में नंगपुरा मुर्री से सटे परिसर तथा पांगडी जलाशय क्षेत्र में बाघिन को विचरण करते देखा गया था। इस बाघिन को नागझिरा अभयारण्य में छोड़ा गया था, लेेकिन भटकते-भटकते इस क्षेत्र में आ गई थी। अब यह बाघिन मध्य प्रदेश के जंगल की ओर विचरण कर रही है। इस घटना से इस क्षेत्र में इतनी दहशत निर्माण हो गई थी कि वन विभाग को कुछ मार्ग बंद करने पड़े थे। यह घटना लोग भुल नही पाए की फिर से शहर से सटे नंगपुरा मुर्री स्थित राइस मिल में तेंदुआ घुसने की खबर हवा की तरह फैली तो फिर से ग्रामीणों में भय का माहौल निर्माण हो गया। सोमवार रात 8 बजे के दौरान राइस मिल में तेंदुआ घुसने की खबर जब ग्रामीणों को मिली, तो तेंदुए को देखने के लिए बड़ी संख्या में लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी थी। सीसीटीवी कैमरे में कैद तस्वीर भी सोशल मीडिया पर वायरल हो गई। इस तस्वीर को देखते हुए हर कोई अनुमान लगा रहा था कि यह तेंदुआ ही है। लेकिन जब वन विभाग की टीम ने जांच कर पुष्टि की तो तेंदुए जैसी दिखने वाली जंगली बिल्ली है। बिल्ली की जानकारी मिलते ही लोगो ने राहत की सांस ली है। फिर भी वन विभाग ने इस परिसर में सीसीटीवी कैमरे लगाने की तैयारियां शुरू कर दी है।

Created On :   9 Aug 2023 6:53 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story