ट्रेनों की लेटलतीफी: रखरखाव कार्य के चलते अनेक ट्रेनों का परिचालन प्रभावित

रखरखाव कार्य के चलते अनेक ट्रेनों का परिचालन प्रभावित
  • इन ट्रेनों के समय में आंशिक परिवर्तन
  • रखरखाव कार्य के चलते अनेक ट्रेनों का परिचालन प्रभावित

डिजिटल डेस्क, गोंदिया. ट्रेनों की लेटलतीफी से पिछले कई माह से परेशान रेल यात्रियों को राहत मिलना तो दूर विभिन्न कारणों के चलते उनकी परेशानियां और बढ़ती जा रही हंै। दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के विभिन्न सेक्शनों में उन्नयन एवं सुरक्षा संबंधी रखरखाव कार्यों में सुधार तथा ट्रैक रखरखाव कार्य के चलते अनेक ट्रेनों का परिचालन फिर प्रभावित होने जा रहा हंै। 26 सितंबर से 5 अक्टूबर तक 08729 रायपुर-डोंगरगढ़ मेमू पेसेंजर स्पेशल, 27 सितंबर से 6 अक्टूबर तक डोंगरगढ़ से चलने वाली 08730 रायपुर-डोंगरगढ मेमू पेसेंजर स्पेशल रद्द रहेगी। 26 सितंबर से 5 अक्टूबर तक इतवारी एवं बालाघाट से चलने वाली 08714/08715 इतवारी-बालाघाट-इतवारी मेमू पेसेंजर एवं गोंदिया एवं

कटंगी से चलने वाली 07805/07806 गोंदिया-कटंगी-गोंदिया डेमू पेसेंजर स्पेशल, गोंदिया से चलने वाली 07809 गोंदिया-कटंगी पेसेंजर स्पेशल रद्द रहेगी। उसी प्रकार गोंदिया से चलने वाली 08806 गोंदिया-वडसा मेमू पेसेंजर स्पेशल भी रद्द रहेगी। 27 सितंबर से 6 अक्टुबर तक कटंगी से चलने वाली 07810 कटंगी-गोंदिया पेसेंजर स्पेशल, वडसा से चलने वाली 08808 वडसा-चांदाफोर्ट मेमू पेसेंजर स्पेशल, 08805 चांदाफोर्ट-गोंदिया मेमू पेसेंजर स्पेशल रद्द रहेगी। 26 सितंबर से 5 अक्टूबर तक डोंगरगढ़ से चलने वाली 08723 डोंगरगढ़-गोंदिया मेमू पेसेंजर स्पेशल एवं 27 सितंबर से 6 अक्टूबर तक गोंदिया से चलने वाली 08724 गोंदिया-रायपुर मेमू पेसेंजर रद्द रहेगी।

इन ट्रेनों के समय में आंशिक परिवर्तन

29 सितंबर से नागपुर मंडल के अंतर्गत गाड़ी संख्या 08862 झारसुगुडा-गोंदिया मेमू 7.20 बजे प्रस्थान कर रात्रि 9.20 बजे गोंदिया पहुंचेगी। उसी प्रकार 08709 रायपुर-डोंगरगढ़ मेमू रायपुर से शाम 5.20 बजे के बजाए रात 8.40 बजे प्रस्थान कर रात 10.55 बजे डोंगरगढ़ पहुंचेगी। 30 सितंबर से इंटरसिटी एक्सप्रेस इतवारी से सुबह 6.15 के बजाए 7 बजे प्रस्थान कर दोपहर 2.15 बजे बिलासपुर पहुंचेगी। इसके अलावा इतवारी-बिलासपुर 18240 शिवनाथ एक्सप्रेस तथा 08212 बिलासपुर-कोरबा पेसेंजर को एक साथ जोड़ा जा रहा हंै। इसके फलस्वरूप 28 सितंबर को इतवारी से प्रस्थान करने वाली 18240 शिवनाथ एक्सप्रेस कोरबा तक जाएगी और वापसी में 18239 कोरबा से ही इतवारी के लिए रवाना होगी।

Created On :   27 Sept 2023 1:10 PM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story