रेलवे: सफर में धान रखें, ब्लॉक के कारण गोंदिया से होकर गुजरने वाली ट्रेन देरी से चलेंगी

सफर में धान रखें, ब्लॉक के कारण गोंदिया से होकर गुजरने वाली ट्रेन देरी से चलेंगी
  • कांसबहाल-राजगंगपुर सेक्शन में समपार संख्या 221
  • एनएचएस लॉचिंग का कार्य होगा

डिजिटल डेस्क, गोंदिया. चक्रधरपुर मंडल के अंतर्गत कांसबहाल-राजगंगपुर सेक्शन में समपार संख्या 221 में एनएचएस लॉचिंग का कार्य करने के लिए ब्लॉक लिया जा रहा है। इसके फल स्वरूप दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे से चलने एवं गुजरने वाली कुछ ट्रेनों का परिचालन प्रभावित होगा। दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे नागपुर मंडल के वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार 5 जून को टाटानगर एवं इतवारी से रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 18109/18110 टाटानगर-नेताजी सुभाषचंद्र बोस (इतवारी)-टाटानगर एक्सप्रेस रद्द रहेगी। उसी प्रकार 4 जून को एलटीटी से रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 22511 एलटीडी-कामाख्या एक्सप्रेस 7 घंटे देरी से, सीएमएसटी से रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 12261 सीएसएमटी-हावड़ा दुरंतों एक्सप्रेस 4 घंटे देरी से रवाना होगी। इसी प्रकार 5 जून को हावड़ा से रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 12262 हावड़ा सीएसएमटी दुरंतों एक्सप्रेस 7 घंटे देरी से रवाना होगी।

रेलवे फाटक जागरूकता के लिए विशेष अभियान

दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे नागपुर मंडल द्वारा 6 जून अंतर्राष्ट्रीय फाटक जागरूकता दिवस के उपलक्ष्य में सड़क उपयोगकर्ताओं में सुरक्षित फाटक पार करने के दौरान ली जाने वाली सावधानियों एवं नियमों के प्रति जागरूकता निर्माण करने के लिए 4 से 10 जून तक 7 दिनों का विशेष संरक्षा अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान के तहत मंडल रेल प्रबंधक नमिता त्रिपाठी के नेतृत्व , वरिष्ठ मंडल संरक्षा अधिकारी किरण मोहन गजभिये के मार्गदर्शन में वाणिज्य, परिचालन, इंजीनियरिंग, संरक्षा एवं रेल सुरक्षा बल के अधिकारीगण, संरक्षा सलाहकार, नागरिक, संरक्षा स्वयं सेवक , संबन्धित रेल कर्मियों द्वारा मंडल के अंतर्गत सभी रेल खंडों के फाटकों पर सुरक्षा संबंधी पाम्पलेट, नुक्कड़ नाटक एवं समझाइश देकर सड़क उपयोगकर्ताओं को जागरूक किया जाएगा। इसके अलावा रेलवे स्टेशनों में बैनर, पोस्टर तथा उद्घोषणा प्रणाली के माध्यम से जागरूकता के साथ-साथ सुरक्षित ढंग से फाटक पार करने, सिग्नल हरा होने पर ही आगे बढने, फाटक बंद होने पर बैरियर अथवा बंद गेट बैरियर के नीचे से ना गुजरने, फाटक बंद हो तो खुलने का इंतजार करने, फाटक पर यातायात नियमों का पालन करने का आग्रह किया जाएगा।

Created On :   4 Jun 2024 11:46 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story