- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- गोंदिया
- /
- देवरी के सरकारी अस्पताल की इमारत का...
राजनीतिक पैंतरेबाजी: देवरी के सरकारी अस्पताल की इमारत का 3 माह में दूसरी बार लोकार्पण
- पहले विधायक ने किया अब पालकमंत्री ने
- नवनिर्मित इमारत में अभी भी कई काम होना बाकी
डिजिटल डेस्क, देवरी (गोंदिया)। गोंदिया जिले के देवरी में शासकीय अस्पताल की नवनिर्मित इमारत का नवनियुक्त पालकमंत्री धर्मरावबाबा आत्राम के हाथों लोकार्पण किया गया। इस अवसर पर सांसद अशोक नेते, जिलाधिकारी चिन्मय गोतमारे, जिप के मुख्य कार्यकारी अधिकारी अनिल पाटिल, जिला शल्य चिकित्सक डॉ.अंबरिश मोहबे, पूर्व विधायक संजय पुराम सहित बड़ी संख्या में नागरिक उपस्थित थे। इस अवसर पर पालकमंत्री धर्मरावबाबा आत्राम ने कहा कि अस्पताल की नई इमारत सर्वसुविधायुक्त और आधुनिक चिकित्सीय सुविधाओं से लैस है। इसमें कुछ काम बचा है। जो जल्द से जल्द पूरा कर जनता को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं दी जाएगी।
गौरतलब है कि विगत जुलाई माह में स्थानीय विधायक सहसराम कोरोटे ने अस्पताल की पुरानी इमारत का औचक निरीक्षण किया था और करीब 50 वर्ष पुरानी उस जीर्ण इमारत में जगह-जगह दीवारों पर दरार, पानी टपकती छत, गंदगी से बजबजा रहे प्रसाधनगृह को देखकर खासी नाराजगी जताई थी और उच्च अधिकारियों से फोन पर चर्चा कर 1 माह के भीतर अस्पताल को नई इमारत में स्थानांतरित करने का निर्देश दिया था। लेकिन जब दिए गए समय में पुरानी इमारत से नई इमारत में अस्पताल स्थानांतरित नहीं किया गया तो विधायक कोरोटे ने स्वयं 15 अगस्त को नई इमारत का लोकार्पण कर दिया था। उन्होंने इसे गरीब कमजोर लोगों को इलाज में हो रही भारी तकलीफ के लिए स्वयं आगे बढ़ कर अस्पताल को नई इमारत में स्थानांतरित करने की बात कही थी। इसी बीच पूर्व विधायक पुराम ने विधायक कोरोटे द्वारा बगैर किसी प्रोटोकॉल का पालन किए और इमारत पूर्ण रूप से इस्तेमाल योग्य नहीं होने के बावजूद केवल श्रेय लेने के लिए स्टंटबाजी करने का आरोप लगाकर लोकार्पण का विरोध करने की बात कही थी कांग्रेस के वर्तमान विधायक और भाजपा के पूर्व विधायक की इस राजनीतिक रस्साकसी के बीच रांकापा के वरिष्ठ नेता और नवनियुक्त पालकमंत्री धर्मरावबाबा आत्राम द्वारा फिर अस्पताल की नई इमारत का लोकार्पण करने से क्षेत्र में फिर चर्चाओं का दौर शुरु हो गया है।
Created On :   27 Oct 2023 6:37 PM IST