- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- गोंदिया
- /
- गोंदिया में बारिश लील गई 3820...
Gondia News: गोंदिया में बारिश लील गई 3820 हेक्टेयर क्षेत्र की फसल , चिंता में घिरे किसान

- सड़क अर्जुनी में ओलावृष्टि के साथ हुई बारिश ने मचाई तबाही
- 57 गांवों के 5 हजार 790 किसान चिंता में
Gondia News गोंदिया जिले में 27 एवं 28 अप्रैल को अनेक स्थानों पर आंधी के साथ बेमौसम बारिश हुई। सड़क अर्जुनी तहसील में 28 अप्रैल को ओलावृष्टि भी हुई। जिसके चलते इन दो दिनों के दौरान जिले में ग्रीष्मकालीन फसलों को भारी नुकसान पहुंचा है। जिले में सबसे अधिक नुकसान सड़क अर्जुनी तहसील के किसानों को हुआ है। ओलावृष्टि के साथ हुई बारिश ने इस तहसील में भारी तबाही मचाई है। तहसील में 57 गांवों के 5 हजार 790 किसानों की 3820 हेक्टेयर क्षेत्र में लगी धान, मक्का एवं आम की फसल बर्बाद हो गई है।
जिला अधीक्षक कृषि अधिकारी नीलेश कानवडे ने बताया कि यह प्राथमिक अंदाज है। लगातार मौसम इसी तरह का बना रहा तो फसल के नुकसान का आंकड़ा और बढ़ने की संभावना है। कृषि विभाग के प्राथमिक अनुमान के अनुसार दो दिनों की बारिश में गोंदिया, आमगांव, सालेकसा एवं तिरोड़ा तहसीलों में किसी भी प्रकार का कोई नुकसान नहीं हुआ है। जबकि गोरेगांव तहसील में 7 गांवों में 27 किसानों की 8.80 हेक्टेयर फसल प्रभावित हुई है। जिसमें धान एवं आम की फसल का समावेश है।
अर्जुनी मोरगांव में दो गांवों में दो किसानों की दो हेक्टेयर क्षेत्र में लगी मक्के की फसल पूरी तरह बर्बाद हो गई है। देवरी तहसील में 4 गांवों में 7 किसानों की 1.30 हेक्टेयर क्षेत्र में लगी आम की फसल को भारी नुकसान पहुंचा है।
Created On :   30 April 2025 4:37 PM IST