ठगी: गुप्त धन का लालच देकर सात लाख से ठगनेवाले दो आरोपी पालघर से गिरफ्तार

गुप्त धन का लालच देकर सात लाख से ठगनेवाले दो आरोपी पालघर से गिरफ्तार
एलसीबी की टीम ने की कार्रवाई

डिजिटल डेस्क, गोंदिया । देवरी पुलिस थानांतर्गत ग्राम खुर्शीपार निवासी ज्ञानीराम सदाराम उके ने पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई कि 8 सितंबर से 13 अक्टूबर 2023 के दौरान आरोपी वारंगागांव, बुटीबोरी नागपुर निवासी गोकुल घागरू गहेलोद (45) एवं गुड्डू गोकुल गहेलोद (28) जो जड़ी-बूटी बेचने का काम करते थे, ने आपसी सांठगांठ कर फरियादी के घर में गुप्त धन होने की बात उससे कही तथा तांत्रिक की मदद से उसे निकालकर देने का फरियादी को विश्वास दिलाया तथा इसके लिए अलग-अलग चरणों में फरियादी से 7 लाख रुपए वसूल कर उसके साथ धोखाधड़ी की। फरियादी की रिपोर्ट पर देवरी पुलिस स्टेशन में अपराध क्र. 354/2023 भादंवि की धारा 420, 34 तथा जादू-टोना प्रतिबंधक अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया। प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधिक्षक निखिल पिंगले ने आरोपियों को तत्काल गिरफ्तार कर मामले का पर्दाफाश करने के निर्देश दिए थे। जिसके बाद देवरी पुलिस के साथ ही स्थानीय अपराध शाखा पुलिस की टीम भी इस मामले की समानांतर जांच कर रही थी। आरोपियों के ठिकाने का पता लगाने का प्रयास किए जाने के दौरान तकनीकी विश्लेषण के आधार पर जानकारी मिली कि आरोपी इस समय क्रांतिनगर तहसील जव्हार जिला पालघर में है। जिसके बाद गोंदिया एलसीबी की टीम ने पालघर पहुंचकर स्थानीय पुलिस की मदद से दोनों आरोपियों को हिरासत में लिया।

Created On :   11 Nov 2023 4:45 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story