हेलमेट का उपयोग न करनेवालों से वसूला 12 लाख का जुर्माना

हेलमेट का उपयोग न करनेवालों से वसूला 12 लाख का जुर्माना
  • जिला यातायात पुलिस की कार्रवाई
  • वसूला 12 लाख का जुर्माना
  • हेलमेट का उपयोग न करनेवालों पर कार्रवाई

डिजिटल डेस्क, गोंदिया. हेलमेट का उपयोग नहीं करने वाले वाहन चालकों के खिलाफ जिला यातायात पुलिस ने 12 जुलाई से कार्रवाई की मुहिम शुरू कर दी है। अब तक हेलमेट का उपयोग नहीं करने वालों से 11 लाख 90 हजार रुपए का जुर्माना वसूल किया गया है। इस मुहिम से वाहन चालकों मंे जनजागृति निर्माण होकर अधिकांश वाहन चालक हेलमेट का उपयोग करते हुए दिखाई दे रहे हैं। बता दें कि जिले में प्रतिदिन विभिन्न कारणों से दुर्घटनाएं घटित हो रही हैं। सबसे अधिक दुर्घटना के शिकार दोपहिया वाहन चालक हो रहे हैं। इन दुर्घटनाओं मंे सिर पर गंभीर चोट आने से अनेक की जान चली गई है। जिसे गंभीरता से लेते हुए दोपहिया वाहन चालकों की सुरक्षा की दृष्टि से जिला पुलिस अधीक्षक निखिल पिंगले के मार्गदर्शन में यातायात पुलिस निरीक्षक जयेश भांडारकर के नेतृत्व में जिले में हेलमेट का उपयोग नहीं करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की मुहिम 12 जुलाई से शुरू कर दी गई है। कार्रवाई की मुहिम शुरू करने के पूर्व हेलमेट का उपयोग करने से क्या फायदे हैं। इस विषय को लेकर जिले में वाहन चालकों को मार्गदर्शन तथा जनजागृति की गई। उसके बाद नियम तोड़ने वालों के खिलाफ जुर्माने की कार्रवाई शुरू कर दी गई है। यातायात पुलिस विभाग की ओर से दैनिक भास्कर को जानकारी देते हुए बताया गया कि अब तक 2 हजार 380 वाहन चालकों के खिलाफ कार्रवाई की गई है। इन कार्रवाई में हेलमेट का उपयोग नहीं करने वालों से 11 लाख 90 हजार रुपए का जुर्माना वसूल किया गया है। इस कार्रवाई का असर अब दोपहिया वाहन चालकों मंे देखने को मिल रहा है। बताया गया है कि 10 वाहन चालकों में से 7 से 8 वाहन चालक हेलमेट का उपयोग करते हुए दिखाई दे रहे हैं।

Created On :   8 Aug 2023 2:38 PM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story