संकट: भीषण गर्मी से गोंदिया के मामा तालाबों का पानी सूखा , 25 फीसदी ही बचा

भीषण गर्मी से गोंदिया के मामा तालाबों का पानी सूखा , 25 फीसदी ही बचा
  • मध्यम एवं लघु प्रकल्पों में भी कम हुआ पानी
  • सिंचाई और मवेशियों के लिए पानी की समस्या
  • प्रशासन की बढ़ी चिंता

डिजिटल डेस्क, गोंदिया । गोंदिया जिले को तालाबों के जिले के रूप में पहचाना जाता है। जिले के लगभग सभी गांवों में पुराने माल गुजारी तालाब हैं। जिन्हें बोलचाल की भाषा में मामा तालाब के रूप में जाना जाता है। इन दिनों भीषण गर्मी पड़ रही है। जिसके कारण मध्यम एवं लघु प्रकल्पों के साथ ही मामा तालाबों के जल भंडारण में भी कमी हुई है।

गौरतलब है कि मामा तालाब गांवों में खेती के लिए सिंचाई हेतु पानी उपलब्ध कराने के साथ-साथ मवेशियों के लिए जलापूर्ति का भी बड़ा स्त्रोत होते हैं। लेकिन इन दिनों गर्मी के कारण अधिकांश मामा तालाब में जल भंडारण की स्थिति चिंतनीय हो गई है। सिंचाई विभाग से मिली जानकारी के अनुसार गोंदिया तहसील के भानपुर के मामा तालाब में 24.79 प्रतिशत जल भंडारण शेष है।

सड़क अर्जुनी के बोपाबोडी में 7.67, अर्जुनी मोरगांव के भिवखिड़की में 25.15, चान्ना बाकटी में 20.58, आमगांव के चिरचाडबांध में 24.22, सड़क अर्जुनी के चिरचाडी में 7.77, गोंदिया के फुलचूर में 9.35, अर्जुनी मोरगांव के गोठनगांव में 11.32, सड़क अर्जुनी के गिरोला में 2.14, अर्जुनी मोरगांव के गंगेझरी में 48.92, कवठा में 3.28, कोहलगांव में 6.58, सड़क अर्जुनी के खैरी में 22.63, कोसबी बकी में 5.73, देवरी के ककोडी में 0.69, गोंदिया के खमारी में 34.18, काटी में 7.34, सड़क अर्जुनी के काेसमतोंडी में 13.86, खोडशिवनी में 35.03, खाडीपार में 5.03, लेंडेझरी में 6.96, माहुली में 8.96, मालीजुंगा में 17.87 प्रतिशत जल भंडारण है।

अर्जुनी मोरगांव के कोकणा में 7.27, गोंदिया के मुंडीपार में 7.34, तिरोड़ा के मेंढा में 15.26, अर्जुनी मोरगांव के माेरगांव में 35.01, माहुरकुडा में 64.09, निमगांव में 44.05, तिरोड़ा के नांदलपार में 11.01, पालडोंगरी में 15.18, सड़क अर्जुनी के पलसगांव में 2.58, पलसगांव डव्वा में 9.44, पुतली में 52.65, सौंदड़ में 12.07, गोरेगांव तहसील के तेढ़ा में 23.21 एवं अर्जुनी मोरगांव तहसील के ताड़गांव मामा तालाब में 26.90 प्रतिशत जल भंडारण ही शेष बचा हुआ है। देवरी तहसील के सालेगांव में 0.38, चारभाटा में 0.16 एवं छत्तरटोला तालाब में 15.06 प्रतिशत ही जल भंडारण शेष है।

Created On :   1 Jun 2024 5:55 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story