गोंदिया: शासकीय मेडिकल कॉलेज में सीटी स्कैन रिपोर्ट मिलने में हो रही देरी, जानिए कारण

शासकीय मेडिकल कॉलेज में सीटी स्कैन रिपोर्ट मिलने में हो रही देरी, जानिए कारण
  • रेडियोलॉजिस्ट के 9 पद मंजूर
  • भरे गए केवल दो पद

डिजिटल डेस्क, गोंदिया। शासकीय मेडिकल कॉलेज के अंतर्गत आनेवाले केटीएस जिला सामान्य अस्पताल एवं बाई गंगाबाई महिला अस्पताल में जिले के साथ ही पडोसी राज्यों से सैकड़ों की संख्या में मरीज प्रतिदिन उपचार कराने के लिए आते है। ऐसे कई मरीज होते है जिन्हें डॉक्टरों द्वारा सिटी स्कैन, एक्स-रे एवं सोनोग्राफी कराने के लिए कहा जाता है। लेकिन केटीएस एवं बाई गंगाबाई महिला अस्पताल में वर्तमान में केवल एक-एक ही रेडियोलॉजिस्ट होने की वजह से उन पर काम का बोझ बढ़ गया है। जिससे अस्पताल में आने वाले मरीजों को सिटी स्कैन की रिपोर्ट मिलने में 4 से 5 दिनों का समय लग रहा है। मेडिकल कॉलेज में रेडियोलॉजिस्ट के कुल 9 पद मंजूर है, जिनमें से फिलहाल केवल 2 ही पद भरे हुए है। जिसके कारण यह स्थिति निर्माण हुई है।

जिला छत्तीसगढ़ एवं मध्यप्रदेश राज्यों की सीमा से सटा हुआ है। जिस वजह शहर में स्थित केटीएस जिला सामान्य अस्पताल एवं बाई गंगाबाई महिला अस्पताल में सैकडों की संख्या में मरीज जिले के विविध हिस्सों से उपचार के लिए यहां भरती होते है। केटीएस एवं बीजीडब्लू अस्पताल गोंदिया मेडिकल कॉलेज के अधीन है। लेकिन मरीजों को उचित उपचार नहीं मिलने के चलते गोंदिया मेडिकल कॉलेज प्रबंधन हमेशा ही किसी ना किसी वजह से सवालों के घेरे में रहता आया है। केटीएस एवं बीजीडब्लू अस्पताल में डॉक्टरों के साथ ही नर्स, टेक्निशियन एवं अन्य कर्मचारियों के अनेक पद रिक्त है। जिस वजह से मरीजों को योग्य उपचार मिलने में काफी दिक्कतों का सामना करना पडता है। केटीएस एवं बीजीडब्लू दोनों ही अस्पतालों में स्थित रेडियोलॉजी विभाग में एक-एक सिटी स्कॅन, एक्स-रे एवं सोनोग्राफी मशीन उपलब्ध कराई गई है। इन अस्पतालों में सिटी स्कैन विभाग में 9 रिक्त पदों में से केवल 2 ही रेडियोलॉजिस्ट की नियुक्ति ठेकेदारी पद्धति पर गई है। जिसके कारण इन चिकित्सकों पर काम का बोझ बढ़ गया है। जिसकी वजह से भरती मरीजों को सिटी स्कैन, एक्स-रे एवं सोनोग्राफी कराने के बाद जांच की रिपोर्ट मिलने में 4 से 5 दिनों का समय लग रहा हैं।

रिपोर्ट देरी से मिलने के चलते मरीजों का समय पर उपचार शुरू नहीं होने से उनके स्वास्थ्य के साथ खिलवाड हो रहा है। यह बात मेडिकल कॉलेज प्रबंधन द्वारा दी गई जानकारी के चलते सामने आई है। प्राप्त जानकारी के अनुसार गोंदिया मेडिकल कॉलेज से मिली जानकारी के अनुसार प्रतिदिन 15 से 20 सिटी स्कॅन तथा हर माह औसतन 600 सिटी स्कॅन किए जाते हैं। लेकिन 2 ही रेडियोलॉजिस्ट होने की वजह से एवं रिक्त पदों के चलते रिपोर्ट मिलने में 4-5 दिनों का समय लगता है। जिसकी वजह से आगे के उपचार हेतु मरीजों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। गोंदिया मेडिकल कॉलेज के अधीन आनेवाले केटीएस एवं बीजीडब्लू अस्पताल में स्थित रेडियोलॉजी विभाग में सीटी स्कॅन, एक्स-रे एवं सोनोग्राफी मशीन द्वारा मरीजों की जांच की जाती है। इस विभाग में 1 प्राध्यापक, 4 सहायक प्राध्यापक, 2 वरिष्ठ निवासी प्राध्यापक ऐसे कुल 7 पद रिक्त हैं।

स्थायी रेडियोलॉजिस्ट मिलने में दिक्कत

डा. कुसुमाकर घोरपडे, अधिष्ठाता, मेडिकल कॉलेज के मुताबिक केटीएस एवं बीजीडब्लू अस्पताल में उपचार हेतु भर्ती मरीजों की सिटी स्कैन मशीन द्वारा जांच करने के लिए 2 रेडियोलॉजिस्ट ठेकेदारी पद्धती से कार्यरत है। जिस वजह से रिपोर्ट मिलने में समय लग रहा है। इन रिक्त पदों को भरने के लिए अनेक बार उच्च स्तर पर मांग की गई है। किंतु स्थायी रेडियोलॉजिस्ट नहीं मिलने की वजह से दिक्क्तों का सामना करना पड़ रहा है।


Created On :   27 Feb 2024 11:33 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story