गोंदिया: पुलिस का हेलमेट पहनकर चोरी करने वाले छत्तीसगढ़ के आरोपी गिरफ्तार

पुलिस का हेलमेट पहनकर चोरी करने वाले छत्तीसगढ़ के आरोपी गिरफ्तार
  • सालेकसा पुलिस ने की कार्रवाई
  • छत्तीसगढ़ के आरोपी गिरफ्तार

डिजिटल डेस्क, गोंदिया. चोरों ने अब चोरी का नया तरीका अपनाकर चोरी की घटनाओं को अंजाम देना शुरू कर दिया है। छत्तीसगढ़ राज्य के एक अारोपी को सालेकसा पुलिस ने गिरफ्तार किया तो यह बात सामने आई कि आरोपी महाराष्ट्र पुलिस के लोगो का हेलमेट व टोपी का उपयोग कर चोरी की घटनाओं को अंजाम देता था। पुलिस ने छत्तीसगढ़ राज्य के आलीवारा डोंगरगढ़ निवासी मनीषकुमार कमलनारायण वर्मा को गिरफ्तार कर उसके पास से महाराष्ट्र पुलिस के लोगो का हेलमेट पुलिस की टोपी व दुपहिया वाहन जप्त कर लिया है। उपरोक्त कार्रवाई 14 अक्टूबर को देर रात तक की गई है।

सालेकसा पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि जब सालेकसा पुलिस की टीम साखरीटोला क्षेत्र में पेट्रोलिंग कर रही थी, तो इस दौरान महाराष्ट्र पुलिस के लोगो का हेलमेट पहनकर बगैर नंबर की दोपहिया वाहन चलाते हुए दिखाई दिया।

संदेह आने पर उस युवक को पुछताछ के लिए हिरासत में लिया गया। जब उसे हिरासत में लिया गया तो दोपहिया वाहन पर एक सफेद रंग का थैला लटका हुआ दिखाई दिया। थैले की जब तलाशी ली गई तो नीले रंग की महाराष्ट्र पुलिस की टोपी, मोटरसाइकिल क्र. एमएच-35/एन-2507 लिखी नंबर प्लेट िदखाई दी।

इस विषय पर उसकी पुछताछ की गई तो उसने अपना नाम छत्तीसगढ़ राज्य के राजनांदगांव डोंगरगढ़ के आलीवारा निवासी मनिषकुमार कमलनारायण वर्मा (26) बताया और पुछताछ में जानकारी दी कि उपरोक्त आरोपी ने गोंदिया के पतंगा मैदान से दुपहिया वाहन चोरी करने की बात कबूल की। जिसके बाद आरोपी के खिलाफ धारा 379, 171, सहायक धारा 122, 124 के तहत मामला दर्ज किया गया है और उसके पास से महाराष्ट्र पुलिस की टोपी हेल्मेट व दुपहिया वाहन जप्त कर लिया गया है। उपरोक्त कार्रवाई पुलिस अधिक्षक निखील पिंगले, अपर पुलिस अधिक्षक अशोक बनकर, उपविभागीय पुलिस अधिकारी संकेत देवलेकर, किशोर पर्वते के मार्गदर्शन में सालेकसा के थानेदार बाबासाहब बोरसे, पुलिस उपनिरीक्षक अजय पाटील, पुलिस हवलदार रामेश्वर राऊत, तेजराम कोरोटी, विकास वेदक, अजय इंगले, आंबाडारे, तुरकर, कोरे तथा सालेकसा पुलिस टीम ने की है।

दो घंटे में चोरी का आरोपी गिरफ्तार

सालेकसा पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि सालेकसा तहसील के सिंधीटोला निवासी संजय बुधराम हुकरे ने 15 अक्टुबर को सुबह के दौरान विद्युत मोटर पंप चोरी होने की शिकायत की थी। शिकायत मिलते ही पुलिस ने जांच शुरू कर दी कि इसी दौरान सड़क अर्जुनी तहसील के डुंडा पांढरी निवासी लक्ष्मणसिंह किशनसिंह चंदेल (35), छत्तीसगढ़ राज्य के राजनांदगांव निवासी जीवनलाल तिलजसिंह सबर (49) को दो घंटे के अंदर ही चोरी के मामले में गिरफ्तार कर लिया है।


Created On :   16 Oct 2023 3:56 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story