गोंदिया: जगह-जगह लगाए गए बैरिकैड्स तिपहिया-चौपहिया वाहनों पर पाबंदी

जगह-जगह लगाए गए बैरिकैड्स तिपहिया-चौपहिया वाहनों पर पाबंदी
बाजार क्षेत्र में यातायात व्यवस्था को सुचारु रखने के लिए ट्राफिक पुलिस सख्त

डिजिटल डेस्क, गोंदिया .शहर की मुख्य बाजार की सड़कें पहले से ही अपेक्षाकृत संकरी हैं और त्योहारों के समय अचानक दुकानों में खरीददारों की भीड़ बढ़ने के कारण दिन में कई बार ट्राफिक जाम जैसी स्थिति निर्माण हो जाती है। ऐन दिवाली से पूर्व ऐसी स्थिति निर्माण न हो और शहर तथा बाहर गांवों से आने वाले खरीददारों को बाजार क्षेत्र में किसी प्रकार की जाम की स्थिति का सामना न करना पड़े इसके लिए शहर यातायात विभाग में हाल ही में नियुक्त पुलिस निरीक्षक किशोर पर्वते ने सख्त कार्रवाई शुरू की है। जिसका असर भी दिखाई पड़ने लगा है। गोंदिया शहर में गांधी चौक से लेकर गोरेलाल चौक, श्री टॉकीज चौक, गांधी प्रतिमा से चांदनी चौक तथा स्टेडियम से गोरेलाल चौक के प्रवेश मार्ग पर बैरिकैड्स लगाए गए हैं और मुख्य बाजार क्षेत्र में तीनपहिया तथा चौपहिया वाहनों के प्रवेश पूरी तरह प्रतिबंधित कर दिया गया है।

इस क्षेत्र में केवल दुपहिया वाहन अथवा पैदल चलने वाले ही प्रवेश कर सकते है तथा सभी बैरिकैट्स स्थल पर यातायात पुलिस के जवान तैनात किए गए है, जो बड़े वाहनों को अंदर प्रवेश ही नहीं करने दे रहे है। जिसके कारण पहली बार दिवाली के समय भी मुख्य बाजार क्षेत्र में कहीं भी जाम की स्थिती नजर नहीं आ रही है। जबकि पहले हर आधे घंटे में जाम लग जाता था। ट्राफिक नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कार्रवाई भी की जा रही है। उसी प्रकार मुख्य बाजार क्षेत्र के दुकानदारों एवं उनके कर्मचारियों के वाहन नगर परिषद के पार्किंग प्लाजा में कुछ समय के लिए नि:शुल्क रखने की अनुमति भी नप मुख्याधिकारी करण चव्हाण द्वारा दी गई है। यातायात पुलिस प्रशासन एवं नगर परिषद के आपसी समन्वय से त्यौहार के समय जो पार्किंग एवं यातायात व्यवस्था बनाई गई है। उससे शहर में बाजार में खरीददारी के िलए आने वाले ग्राहकों, विशेष रूप से महिलाओं को काफी सुविधा हो रही है। दुसरी ओर पहले आए दिन नियमों का उल्लंघन कर प्रतिबंधित क्षेत्र में वाहन ले जाने वाले चालक भी अब पुलिस की कार्रवाई को देखते हुए खौफ में है। जिससे अब कहीं भी जाम की स्थिती दिखाई नहीं पड़ रही है।

Created On :   9 Nov 2023 6:22 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story