- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- गोंदिया
- /
- शिक्षकों के एक साथ तबादले से भड़के...
आक्रोश: शिक्षकों के एक साथ तबादले से भड़के पालक, विद्यार्थियों ने स्कूल के समक्ष किया आंदोलन
- अप्रिय घटना रोकने पुलिस टीम करनी पड़ी तैनात
- सामूहिक रूप से टी.सी. देने की मांग करते हुए नारेबाजी
- जिप के मुख्य कार्यकारी अधिकारी के हस्तक्षेप के बाद शांत हुआ मामला
डिजिटल डेस्क, देवरी (गोंदिया)। शैक्षणिक सत्र 2024-25 की शुरुआत में जिला परिषद प्रशासन द्वारा जिले में किए गए 626 शिक्षकों के तबादलों में देवरी जिला परिषद हाईस्कूल के मुख्याध्यापक सहित 3 शिक्षकों के एक साथ तबादले कर दिए गए। इससे नाराज विद्यार्थियों और उनके पालकों ने सोमवार 8 जुलाई को सुबह हाईस्कूल के सामने आंदोलन कर शिक्षकों के स्थानांतरण तत्काल रद्द करने अथवा सभी विधार्थियों को सामूहिक रूप से टी.सी. देने की मांग करते हुए नारेबाजी की। इस अवसर पर देवरी पंस के शिक्षाधिकारी महेंद्र मोटघरे, शाला प्रबंधन समिति के अध्यक्ष राजेश चांदेवार सहित बड़ी संख्या में विद्यार्थी और पालक उपस्थित थे। इस दौरान स्थिति तनावपूर्ण न हो एवं किसी प्रकार की अप्रिय घटना घटित न हो इसके लिए देवरी के पुलिस निरीक्षक प्रवीण डांगे की अगुवाई में पुलिस दल भी पूरे समय मौके पर डटा रहा।
गौरतलब है कि किसी समय में देवरी के प्रमुख शिक्षा केंद्र के रूप में अपनी विशेष पहचान रखने वाली जिला परिषद हाईस्कूल 90 के दशक में निजी स्कूलों के बढ़ते प्रभाव और जिला परिषद प्रशासन के कुप्रबंधन के चलते धीरे-धीरे अपना प्रभाव खोने लगी थी और 2008-09 में यह स्कूल बंद हो गई थी। वर्ष 2018-19 में इस स्कूल को फिर से शुरू किया गया और मंगलमूर्ति सयाम ने बतौर मुख्याध्यापक स्कूल के पुनर्निर्माण में दिन-रात मेहनत कर बहुत कम समय में जिला परिषद हाईस्कूल को पुनः देवरी तहसील के अग्रणी शिक्षा केंद्र के रूप में स्थापित कर दिया। गत 5 वर्षों में ही इस स्कूल के 100 से अधिक विद्यार्थियों ने नवोदय और स्कॉलरशिप परीक्षा में सफलता प्राप्त कर शाला का नाम गौरान्वित किया। जिला परिषद हाईस्कूल को पिछले वर्ष पीएम श्री योजना में शामिल किया गया है। लेकिन लाल फीताशाही और कुप्रबंधन के चलते इस स्कूल में अनेक शिक्षक के पद रिक्त पड़े रहे। भौतिक सुविधाओं की भी कमी रही। हालांकि पीएम श्री योजना के अंतर्गत स्कूल को करोड़ों रुपए का अनुदान मिलना तय है। ऐसे में अचानक एक साथ शाला के अनेक शिक्षकों का तबादला किए जाने से बच्चों पर होने वाले विपरीत प्रभाव की चिंता में पालक भड़क गए और उन्होंने विद्यार्थियों के साथ मिलकर आंदोलन करते हुए शिक्षकों के स्थानांतरण तत्काल रद्द किए जाने की मांग की।
सीईओ पहुंचे हाईस्कूल, बैकलॉग भरने का किया वादा : विद्यार्थियों के आंदोलन एवं पालकों के बढ़ते दबाव के बीच गोंदिया जिप के मुख्य कार्यकारी अधिकारी स्वयं दोपहर में देवरी स्थित जिला परिषद हाईस्कूल पहुंचे और पालकों के साथ सीधा संवाद साधा। उन्होंने स्कूल में शिक्षकों का बैकलॉग जल्द से जल्द भरने और शिक्षकों के तबादले को अस्थाई रूप से रोकने की बात कहकर प्रकरण को संभाला। उन्होंने 10वीं कक्षा के लिए तत्काल मान्यता दिलाने का आश्वासन भी दिया, जिसके बाद ही पालक शांत हुए।
Created On :   9 July 2024 7:09 PM IST