- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- गोंदिया
- /
- दूरंतो एक्सप्रेस में लगाए जाएंगे...
गोंदिया: दूरंतो एक्सप्रेस में लगाए जाएंगे एसी-3 के अतिरिक्त कोच, यात्रियों सो सुविधा
- यात्रियों को कन्फर्म बर्थ उपलब्ध कराने के लिए कदम
- दूरंतो एक्सप्रेस में लगाए जाएंगे एसी-3 के अतिरिक्त कोच
डिजिटल डेस्क, गोंदिया. रेल प्रशासन द्वारा यात्रियों को बेहतर यात्रा सुविधा एवं अधिकाधिक यात्रियों को कन्फर्म बर्थ उपलब्ध कराने के लिए दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे से होकर चलने वाली गाड़ी संख्या 12262/12261 हावड़ा-सीएसएमटी-हावड़ा दुरंतों एक्सप्रेस एवं गाड़ी संख्या 12222/12221 हावड़ा-पुणे-हावड़ा दुरंतों एक्सप्रेस में एक-एक अतिरिक्त एसी-3 कोच की सुविधा उपलब्ध कराई जा रही है। इससे इन गाड़ियों में यात्रा करने वाले ज्यादा से ज्यादा यात्री लाभान्वित होंगे। एक अतिरिक्त एसी-3 टायर कोच की सुविधा गाड़ी संख्या 12262 हावड़ा-सीएसएमटी में हावड़ा से 31 मई एवं 3 जून को तथा गाड़ी संख्या 12261 सीएसएमटी हावड़ा में 2 एवं 4 जून 2024 को उपलब्ध रहेगी। उसके अलावा यह सुविधा गाड़ी संख्या 12222 हावड़ा-पुणे में हावड़ा से 30 मई एवं 1 जून तथा गाड़ी संख्या 12221 पुणे हावड़ा में पुणे से 1 एवं 3 जून 2024 को उपलब्ध रहेगी। रेल प्रशासन ने यात्रियों से इस सुविधा का अधिकाधिक लाभ उठाने की अपील की है।
अंडरग्राउंड मार्ग पर यातायात हो रहा बाधित
शहर रेल पटरियों के चलते दो हिस्सों में बटा हुआ है। उत्तरी दिशा में निवासी एरिया एवं शैक्षणिक संस्थाएं हैं, जबकि दक्षिणी दिशा में सभी प्रशासकीय एवं शासकीय कार्यालय, मुख्य बाजार, मेडिकल कॉलेज एवं शासकीय अस्पताल है। शहर के दोनों हिस्सों को जोड़ने वाला पुराना पुल नवनिर्माण के लिए तोड़ दिया गया है। वर्तमान में केवल एक उड़ान पुल एवं एक अंडर ब्रिज यातायात के लिए उपयोग में आ रहा है। रेलवे अंडर ग्राउंड मार्ग नागरिकों के लिए सुविधाजनक है इससे शहर के एक हिस्से से दूसरे हिस्से में जल्द पहुंचा जा सकता है। इससे समय के साथ इंधन की भी बचत होती है। अंडर ग्राऊंड मार्ग पर गुट्स शेड से लेकर अनेक गड्ढे है एवं इस मार्ग पर ट्राफिक भी अधिक है। रात्रि के समय पर्याप्त प्रकाश की व्यवस्था भी नहीं है। जून माह से मानसून का मौसम शुरू हो जाएगा। प्रतिवर्ष बारिश के मौसम में अंडर ग्राऊंड मार्ग में अनेक बार पानी भर जाता है एवं नालियों की गंदगी सड़क पर जमा हो जाती है।
जिससे यातायात में परेशानी होती है। कई बार कुछ समय के लिए यह मार्ग बंद भी हो जाता है। इससे शहरवासियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ता है। जिसे देखते हुए गोंदिया जिला व्यापारी फेडरेशन के उपाध्यक्ष एवं स्टेशन सलाहकार समिति के पूर्व सदस्य लखमीचंद रोचवानी ने दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे नागपुर के मंडल रेल प्रबंधक, वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक के साथ ही गोंदिया के जिलाधिकारी एवं नगर परिषद मुख्याधिकारी को निवेदन देकर मांग की है कि मानसून शुरू होने से पूर्व अंडर ग्राउंड मार्ग की नालियों की पूर्ण रूप से सफाई की जानी चाहिए। मार्ग के दोनों ओर प्रवेश एवं निकासी के स्थान पर ही सड़क पर गड्ढे बने हुए है। जिनमें बरसात के मौसम में पानी भर जाता है और प्रतिवर्ष दुर्घटनाएं घटित होती है। जिसे देखते हुए मानसून शुरू होने से पूर्व इस मार्ग को यातायात के लिए व्यवस्थित बनाए जाने के साथ ही इस मार्ग पर प्रकाश की पर्याप्त व्यवस्था की जानी जरूरी है।
Created On :   30 May 2024 5:46 PM IST