- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- गोंदिया
- /
- जुआ अड्डे पर पुलिस ने छापा मारकर 10...
पुलिस कार्रवाई: जुआ अड्डे पर पुलिस ने छापा मारकर 10 आरोपियों को दबोचा, मामला दर्ज
- 2 लाख 70 हजार रुपए का माल जब्त
- गुप्त जानकारी मिलने पर पहुंची पुलिस
- तलाशी लेने पर मिली जुए की सामग्री
डिजिटल डेस्क, गोंदिया। स्थानीय अपराध शाखा पुलिस ने 20 अगस्त को मिली गुप्त जानकारी के आधार पर गोरेगांव पुलिस थानांतर्गत आनेवाले ग्राम मुंडीपार परिसर में जाल बिछाकर एक जुए के अड्डे पर छापामार कार्रवाई की। जहां ताश के पत्तों से रुपयों की बाजी लगाकर जुआ खेल रहे 10 आरोपियों को पकड़ा गया। आरोपियों की तलाशी के दौरान 19 हजार 500 रुपए नगद, 8 नग मोबाइल एवं तीन मोटर साइकिलों तथा ताश पत्ते के 12 नग कैट मिलाकर कुल 2 लाख 69 हजार 310 रुपए का माल जब्त किया गया।
जुआ खेलते पकड़े गए आरोपियों में मुंडीपार तहसील गोरेगांव निवासी प्रवीणकुमार मथाराम पटले (34), सुजय सुशील मजुमदार (45), घुमर्रा तहसील गोरेगांव निवासी डिलनसिंह त्रिलोचनसिंह समनसे (36), भडंगा तहसील गोरेगांव निवासी विकास आनंदराव चव्हाण (35), मुंडीपार तहसील गोरेगांव निवासी उमेश गोविंदराव राऊत (33), संतोष सुखलाल टेंभेकर (43), पालेवाड़ा तहसील गोरेगांव निवासी अमित रामदास डोये (41), मुंडीपार तहसील गोरेगांव निवासी संतोष ताराचंद चौधरी (23), घुमर्रा तहसील गोरेगांव निवासी देवानंद अनंतराम वाकले (36) तथा पालेवाड़ा निवासी कमलेश विनोद डहारे (28) का समावेश है। सभी आरोपियों के खिलाफ गोरेगांव पुलिस स्टेशन में महाराष्ट्र जुआबंदी कानून की धारा 12 अ के तहत मामला दर्ज किया गया है।
जहर खाने से एक की मौत : गोबरवाही (भंडारा) जहरीली दवा प्राशन करनेवाले व्यक्ति की इलाज के दौरान मृत्यु हुई। घटना 19 अगस्त को घटित हुई। मृतक का नाम राजापुर निवासी नेतनलाल भुरेलाल वाघमारे (46) है। तुमसर तहसील के राजापुर निवासी नेतनलाल भुरेलाल वाघमारे ने 15 अगस्त को रात के समय जहरीली दवा प्राशन की। उसे इलाज के लिए तुमसर के उपजिला अस्पताल में लाया गया। उसका प्राथमिक इलाज करके भंडारा के जिला अस्पताल में रेफर किया गया। उसके उपर जिला अस्पताल के आयसीयू में इलाज चल रहा था। इलाज के दौरान 19 अगस्त को उसकी मृत्यु हो गई। घटना की जानकारी गोबरवाही पुलिस को दी गई।
Created On :   22 Aug 2024 2:27 PM IST