Delhi News: पंजाब में कानून व्यवस्था ध्वस्त, इस्तीफा दें मुख्यमंत्री मानः आठवले
![पंजाब में कानून व्यवस्था ध्वस्त, इस्तीफा दें मुख्यमंत्री मानः आठवले पंजाब में कानून व्यवस्था ध्वस्त, इस्तीफा दें मुख्यमंत्री मानः आठवले](https://www.bhaskarhindi.com/h-upload/2025/01/31/1399261-ramdas-athwale.webp)
- डॉ. आंबेडकर की प्रतिमा को क्षति पहुंची इसलिए सख्त कार्रवाई हो
- आरोपी के विरुद्ध राष्ट्रद्रोह की धारा के तहत कार्रवाई की जानी चाहिए
Delhi News रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया (ए) के राष्ट्रीय अध्यक्ष व केंद्रीय सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता राज्य मंत्री रामदास आठवले ने पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान पर सीधा हमला बोला है। आठवले ने अमृतसर में बाबासाहेब की प्रतिमा तोड़े जाने की घटना के लिये आम आदमी पार्टी (आप) सरकार को जिम्मेदार ठहराते हुए कहा कि पंजाब में कानून व्यवस्था पूरी तरह से ध्वस्त है। मुख्यमंत्री भगवंत मान को तत्काल अपने पद से इस्तीफा दे देना चाहिए।
आठवले ने शुक्रवार को यहां कहा कि बाबा साहेब की प्रतिमा तोड़े जाने के लिए मुख्यमंत्री भगवंत मान को जिम्मेदार ठहराया। उन्होंने कहा कि मान पंजाब की जिम्मेदारी छोड़कर दिल्ली चुनाव प्रचार में व्यस्त हैं और राज्य की कानून व्यवस्था ध्वस्त हो चुकी है। इस वजह से मान को मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे देना चाहिए। केंद्रीय मंत्री ने कहा कि अमृतसर में बाबासाहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा को क्षतिग्रस्त किए जाने की घटना के आरोपी के विरुद्ध राष्ट्रद्रोह की धारा के तहत कार्यवाही की जानी चाहिए ।
आठवले ने कहा कि अमृतसर में 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस के अवसर पर पूरे दिन के लिए बाबासाहेब की प्रतिमा के पास सीढ़ी छोड़कर स्थानीय प्रशासन ने बड़ी गलती कि है और इसके लिए दोषी लोगों पर तत्काल विधिक कार्यवाही की जानी चाहिए ।
Created On :   31 Jan 2025 7:34 PM IST