दिल्ली सियासत: 'बिना किसी आधार का है दिल्ली बजट', गोपाल राय ने साधा बीजेपी पर जोरदार निशाना, बजट से खुश नहीं AAP नेता

- गोपाल राय ने बीजेपी को घेरा
- बजट से नहीं हैं संतुष्ट
- बिना आर्थिक सर्वेक्षण के बजट प्रस्तुत किया- आप नेता
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। दिल्ली का बजट 25 मार्च को मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने पेश किया। जिसके बाद से ही विपक्ष भारतीय जनता पार्टी पर हमलावर है। आम आदमी पार्टी का कहना है कि इस बार के बजट का कोई आधार नहीं है। अब आप के नेता गोपाल राय ने भी बजट पर टिप्पणी की है। उन्होंने कहा कि बीजेपी सरकार ने जो बजट प्रस्तुत किया है, वह बिना किसी आधार का बजट है। बिना आर्थिक सर्वेक्षण के सदन में बजट प्रस्तुत किया गया। आपको बता दें कि, इससे पहले विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष आतिशी ने स्पीकर विजेंद्र गुप्ता को पत्र लिखा था। उन्होंने कहा था कि विपक्ष को बजट पर बहस करने के लिए मुश्किल से सिर्फ एक ही घंटे का समय मिला।
गोपाल राय का सरकार पर निशाना
AAP नेता गोपाल राय ने कहा कि भाजपा सरकार ने जो बजट प्रस्तुत किया है, वह बिना किसी आधार का बजट है। बिना आर्थिक सर्वेक्षण के सदन में बजट प्रस्तुत किया गया और वो इस बात को दिखाता है कि इस सरकार का बजट को लेकर कोई गंभीर प्रयास नहीं हुआ है। जिस तहर से बजट में हवा हवाई दृष्टिकोण दिखा है, तो अगले एक साल में उस कार्ययोजना को जमीन पर लाने में, मुझे लगता है कि भाजपा सरकार का जो रवैया है, वह बरकरार रहेगा।
आतिशी ने भी बीजेपी को घेरा
आतिशी ने बजट को लेकर कहा कि, इस बजट से बीजेपी के इरादे साफ हो गए हैं कि सरकारी स्कूलों की शिक्षा को ध्वस्त करना है। दस साल में सबसे कम आवंटन शिक्षा को हुआ है। हमारी सरकार में 20 प्रतिशत से भी ज्यादा आवंटन होता था लेकिन इस बार उससे कम ही है। मुफ्त इलाज पर कहा कि, 10 साल में पहली बार स्वास्थ्य का बजट घटकर 13 प्रतिशत तक कर दिया गया है, ताकि गरीबों का फ्री इलाज बंद हो जाए। साफ सफाई को लेकर कहा कि, पहली बार हुआ है जब एमसीडी का बजट घटा है। एमसीडी का बजट जो साल 2024-25 में 8423 रुपए करोड़ था। उसे 1526 रुपए करोड़ घटाकर इस बार 6897 रुपए करोड़ कर दिया है।
Created On :   27 March 2025 5:19 PM IST