कोर्ट का बड़ा आदेश: दिल्ली के कानून मंत्री कपिल मिश्रा को बड़ा झटका, 2020 के दंगे में कोर्ट ने दिए जांच के आदेश, हिंसा में 53 लोगों की हुई थी मौत

- कपिल मिश्रा के खिलाफ जांच के आदेश
- राउज एवेन्यू कोर्ट का बड़ा आदेश
- दिल्ली 2020 के दंगे से जुड़ा है मामला
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। देश की राजधानी दिल्ली के कानून मंत्री कपिल मिश्रा को राउज एवेन्यू कोर्ट से मंगलवार (1 अप्रैल) को बड़ा झटका लगा है। दिल्ली सांप्रदायिक दंगे से जुड़े मामले में अदालत ने भारतीय जनता पार्टी नेता के खिलाफ जांच के आदेश दिए हैं। साल 2020 में उत्तर पूर्वी दिल्ली में हुई हिंसा में मौजूदा कानून मंत्री की भूमिका की जांच की मांग वाली याचिका पर कोर्ट ने यह आदेश दिया है। 2020 के दंगे में 50 से भी ज्यादा लोगों की मौत हुई थी।
कोर्ट ने क्या कहा?
कोर्ट का कहना है कि इस मामले में आगे जांच होने की जरूरत है। अडिशनल चीफ ज्यूडिशियल मजिस्ट्रेट वैभव चौररसिया ने सबूतों को देखते हुए कहा कि जब अपराध हो रहे थे उस वक्त कपिल मिश्रा इलाके में ही थे। आगे जांच की जरूरत है।
आपको बता दें कि, मोहम्मद इलियास ने कपिल मिश्रा के खिलाफ FIR (First Information Report) दर्ज करने की मांग वाली याचिका दायर की थी। इसी याचिका पर कोर्ट ने आज बीजेपी नेता के खिलाफ जांच के आदेश दिए हैं।
2020 में हुई बड़ी हिंसा
2020 में उत्तर-पूर्वी दिल्ली में बड़ा दंगा हुआ था। 23 से 26 फरवरी तक चलते वाले इस सांप्रदायिक दंगे में 53 लोगों ने अपनी जान गंवा दी थी। दिल्ली पुलिस के आंकड़ों के मुताबिक, मृतकों में 40 मुस्लिम और 13 हिंदू शामिल थे। लोगों की दुकानों और गाड़ियों को आग के हवाले कर दिया गया था। खूब तोड़फोड़ हुई थी। पुलिसन ने सैंकड़ों लोगों पर एफआईआर दर्ज की थी और सैंकड़ों की संख्या में लोगों को अरेस्ट भी किया गया था।
Created On :   1 April 2025 4:21 PM IST