New Delhi News: महाराष्ट्र के 4,489 गांवों के पंचायतों के पास नहीं है अपना भवन

महाराष्ट्र के 4,489 गांवों के पंचायतों के पास नहीं है अपना भवन
  • 945 ग्राम पंचायतों के पास कंप्यूटर की सुविधा नहीं
  • संशोधित राष्ट्रीय ग्राम स्वराज अभियान से सुधरेगी दशा

New Delhi News महाराष्ट्र के 4,489 ग्राम पंचायतों का संचालन बिना भवन के हो रहा है। केंद्र सरकार ने यह स्वीकार किया है कि महाराष्ट्र के 4,489 ग्राम पंचायत ऐसी हैं, जिनके पास अपना ग्राम पंचायत भवन नहीं है।

केंद्रीय पंचायती राज राज्य मंत्री एसपी बघेल ने राज्यसभा में एनसीपी (अजित पवार) की सांसद सुनेत्रा पवार के पूछे गए एक सवाल के लिखित जवाब में यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि महाराष्ट्र में 27,945 ग्राम पंचायतें हैं। इनमें से 945 ग्राम पंचायतें ऐसी हैं जिनके पास कंप्यूटर की सुविधा नहीं है।

बघेल ने बताया कि पंचायती राज मंत्रालय ने वर्ष 2022-23 से संशोधित राष्ट्रीय ग्राम स्वराज अभियान (आरजीएसए) की योजना को लागू किया, जिसके तहत मंत्रालय राज्यों द्वारा अपनी वार्षिक कार्य योजना में प्रस्तावित और सीमित पैमाने पर केंद्रीय अधिकार प्राप्त समिति के अनुमोदन के अनुसार पंचायत भवन का निर्माण और कंप्यूटर प्रदान करके ग्राम पंचायतों के कामकाज में सहायता करने की दिशा में महाराष्ट्र सहित सभी राज्यों के प्रयासों को पूरा करता है।

Created On :   13 March 2025 7:07 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story