आतिशी की चिट्ठी: बलात्कार-गैंग-वॉर पर नहीं होगी विधानसभा में चर्चा? नेता प्रतिपक्ष आतिशी ने खड़े किए सवाल, स्पीकर विजेंद्र गुप्ता को लिखा पत्र

बलात्कार-गैंग-वॉर पर नहीं होगी विधानसभा में चर्चा? नेता प्रतिपक्ष आतिशी ने खड़े किए सवाल, स्पीकर विजेंद्र गुप्ता को लिखा पत्र
  • विजेंद्र गुप्ता को आतिशी ने लिखी चिट्ठी
  • बढ़ते अपराध पर चर्चा रोके जाने से आतिशी नाराज
  • बताया लोकतंत्र का अपमान

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। दिल्ली विधानसभा में विपक्ष की नेता आतिशी ने स्पीकर विजेंद्र गुप्ता को पत्र लिखा है। विधानसभा में दिल्ली में बढ़ते अपराध पर चर्चा को बीच में रोक दिए जाने पर आतिशी ने नाराजगी जाहिर की है। उन्होंने स्पीकर गुप्ता पर भी निशाना साधा है। नेता प्रतिपक्ष ने सवाल उठाया है कि दिल्ली की बिगड़ती व्यवस्था और अपराधों पर भी बात नहीं होनी चाहिए? ऐसे मुद्धों पर चर्चा न होने देना लोकतंत्र का अपमान होगा।

किसपर होगी विधानसभा में चर्चा?

आतिशी ने कहा कि अगर दिल्ली में बलात्कार होंगे, गोलियां चलेंगी, गैंग-वॉर होगी तो विधानसभा में उस पर चर्चा भी नहीं होगी?

आतिशी ने जताई नारजगी

आतिशी ने कहा, यह बिल्कुल अचंभित करने वाला फैसला है। जब से दिल्ली विधानसभा बनी है, तब से विधायकों ने अपने इलाके की समस्याएं विधानसभा पटल पर उठाई हैं। इस विधानसभा के इतिहास में पहली बार हो रहा है कि ऐसा कहा जा रहा है कि अगर दिल्ली में कोई बलात्कार होगा तो दिल्ली विधानसभा उस पर बात नहीं कर सकती, अगर दिल्ली की गलियों में गोलियां चलेंगी तो विधायक उस पर बात नहीं करेंगे, अगर महिलाओं के साथ हिंसा होगी तो विधानसभा उस पर मौन रहेगी'।

Created On :   27 March 2025 12:30 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story