Delhi News: अभेद्य किले में तब्दील हुई दिल्ली, परिंदा भी नहीं मार सकता पर

अभेद्य किले में तब्दील हुई दिल्ली, परिंदा भी नहीं मार सकता पर
  • गणतंत्र दिवस के मद्देनजर 50 हजार से ज्यादा सुरक्षाकर्मी तैनात
  • चारों तरफ चाकचौबंद सुरक्षा व्यवस्था

Delhi News गणतंत्र दिवस पर राष्ट्रीय राजधानी में सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त किए गए हैं। जमीन से लेकर आसमान तक सुरक्षा एजेंसियों की पैनी नजर रहेगी, जिससे परिंदा भी पर नहीं मार सकता है। पाकिस्तानी आतंकी संगठन द्वारा दिल्ली को दहलाने की योजना के मद्देनजर कर्तव्य पथ पर आयोजित होने वाली परेड से लेकर पूरी दिल्ली में सुरक्षा व्यवस्था को चाक चौबंद रखने के लिए दिल्ली पुलिस, अर्द्धसैनिक बल, एनएसजी, एसपीजी और सेना के जवानों की भारी तैनाती की गई है।

राष्ट्रीय राजधानी में प्रवेश करने वाले हर वाहन और उसमें सवार लोगों की बेहद कड़ी सुरक्षा जांच के बाद ही प्रवेश करने दिया जाएगा। पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी के अनुसार पूरी दिल्ली में चप्पे-चप्पे पर पुलिस व पैरा मिलिट्री की तैनाती की गई है। पुलिस आयुक्त संजय अरोड़ा ने सभी आला अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि वे अपने-अपने इलाके में लगातार गश्त करते रहें। नई दिल्ली को खासतौर पर अभेद्य किले में तब्दील कर दिया गया है। मुख्य आयोजन स्थल कर्तव्य पथ सहित राष्ट्रपति भवन, इंडिया गेट के अलावा लाल किला इलाके में अलग-अलग सुरक्षा घेरा बनाया गया है। वहीं, अत्याधुनिक जिप्सियों में तैनात कमांडो विभिन्न इलाकों में गश्त करते नजर आएंगे। पूरी दिल्ली में 50 हजार से ज्यादा पुलिसकर्मी और सुरक्षाबलों को तैनात किया गया है।

26 जनवरी को जहां ऐतिहासिक राजपथ पर मुख्य आयोजन होगा वहीं परेड विजय चौक से शुरू होकर लाल किले तक जाएगी। परेड रूट के दोनों तरफ और आसपास की इमारतों पर पुलिसकर्मी और स्नाइपर तैनात रहेंगे। परेड जिन इलाकों से गुजरेगी, सीसीटीवी के माध्यम से उन रास्तों की निगरानी की जाएगी।

Created On :   25 Jan 2025 6:21 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story