Delhi News: आम बजट , भाषण में वित्तमंत्री ने रखा सहयोगी दलों का खास ख्याल, बिहार के हिस्से बहार
![आम बजट , भाषण में वित्तमंत्री ने रखा सहयोगी दलों का खास ख्याल, बिहार के हिस्से बहार आम बजट , भाषण में वित्तमंत्री ने रखा सहयोगी दलों का खास ख्याल, बिहार के हिस्से बहार](https://www.bhaskarhindi.com/h-upload/2025/02/01/1399465-002.webp)
- नीतीश और चंद्रबाबू को साध कर गठबंधन की डोर कसे रखने का किया प्रयास
- भाजपा के पक्ष में दिल्ली के मतदाताओं को लुभाने का दांव
Delhi News केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने अपने बजट भाषण के जरिए बिहार में इस साल के आखिर में होने वाले विधानसभा चुनाव में भाजपा की सियासी जमीन को और पुख्ता करने का इंतजाम कर दिया है। वित्त मंत्री की नजर बिहार के साथ-साथ दिल्ली विधानसभा चुनाव में 5 फरवरी को होने वाले मतदान पर भी है। उन्होंने बड़े सयाने ढंग से मध्यम वर्ग के लिए आयकर सीमा में बढ़ोत्तरी कर भाजपा के पक्ष में दिल्ली के मतदाताओं को लुभाने का दांव खेल दिया है। वित्त मंत्री के बजट भाषण में बिहार के अलावा आंध्र प्रदेश का भी ख्याल रखा गया। सीतारमण ने बजट भाषण में राजग के दो प्रमुख सहयोगी नीतीश कुमार और चंद्रबाबू नायडू को तवज्जो देकर गठबंधन की डोर कसे रखने का प्रयास किया है।
आम बजट 2025-26 बिहार के लिए खास होने वाला है, वित्त मंत्री ने इसका संकेत शनिवार को संसद भवन पहुंचने के साथ ही दे दिया था। अपना 8वां बजट भाषण देने के लिए सीतारमण हल्के सफेद रंग की जो साड़ी पहनकर संसद पहुंची थी, वह मधुबनी कलाकृतियों से तैयार की गई थी। मधुबनी प्रिंट साड़ी के साथ वह लाल रंग का ब्लाउज और कंधे पर शॉल रख कर संसद पहुंची थीं।
वित्त मंत्री ने अपने बजट भाषण में जिस तरह बिहार के लिए खजाना खोल दिया है। उससे साफ है कि भाजपा के लिए बिहार विधानसभा चुनाव खासा महत्वपूर्ण है। बिहार में मखाना बोर्ड का गठन ग्रीन फील्ड एयरपोर्ट से लेकर आईआईटी पटना के विस्तार समेत कई अहम परियोजनाओं का भी ऐलान किया गया है। इसके अलावा बिहार की जनता की कमाई को बढ़ाने के लिए भी आम बजट में कई बड़ी घोषणा की गई है। मिथिलांचल में बाढ़ की समस्या से निजात दिलाने के लिए वित्त मंत्री ने अपने भाषण में पश्चिमी कोसी नहर परियोजना के लिए वित्तीय सहायता देने का ऐलान किया है
।
Live Updates
- 1 Feb 2025 4:31 PM IST
गठबंधन की डोर कसे रखने का प्रयास
केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने अपने बजट भाषण के जरिए बिहार में इस साल के आखिर में होने वाले विधानसभा चुनाव में भाजपा की सियासी जमीन को और पुख्ता करने का इंतजाम कर दिया है। वित्त मंत्री की नजर बिहार के साथ-साथ दिल्ली विधानसभा चुनाव में 5 फरवरी को होने वाले मतदान पर भी है। उन्होंने बड़े सयाने ढंग से मध्यम वर्ग के लिए आयकर सीमा में बढ़ोत्तरी कर भाजपा के पक्ष में दिल्ली के मतदाताओं को लुभाने का दांव खेल दिया है। वित्त मंत्री के बजट भाषण में बिहार के अलावा आंध्र प्रदेश का भी ख्याल रखा गया। सीतारमण ने बजट भाषण में राजग के दो प्रमुख सहयोगी नीतीश कुमार और चंद्रबाबू नायडू को तवज्जो देकर गठबंधन की डोर कसे रखने का प्रयास किया है।
Created On :   1 Feb 2025 4:23 PM IST