छिंदवाड़ा: मेडिकल कॉलेज में हंगामा, गल्र्स हॉस्टल वार्डन पहुंची डीन ऑफिस, लगाए प्रताडऩा के आरोप

मेडिकल कॉलेज में हंगामा, गल्र्स हॉस्टल वार्डन पहुंची डीन ऑफिस, लगाए प्रताडऩा के आरोप

डिजिटल डेस्क, छिंदवाड़ा। मेडिकल कॉलेज में गुरुवार को हंगामें की स्थिति निर्मित हो गई। दरअसल गल्र्स हॉस्टल की मुख्य वार्डन (प्राध्यापक) ने डीन पर प्रताडऩा के आरोप लगाए हैं। मानसिक रूप से प्रताडि़त वार्डन गुरुवार शाम डीन ऑफिस पहुंची, जहां विवाद की स्थिति निर्मित होने के बाद वार्डन ने आत्मदाह की धमकी दी। ऑफिस में मौजूद स्टाफ ने समझाइश देकर मामला शांत कराया।

महिला प्राध्यापक ने बताया कि उनके पास गल्र्स हॉस्टल के वार्डन पद का अतिरिक्त प्रभार है। एमबीबीएस छात्रों को पढ़ाने के साथ वह वार्डन की जवाबदारी निभा रही है। गल्र्स हॉस्टल में आवश्यक सामग्रियों की उपलब्धता के लिए डीन से पत्राचार किया जाता है। डीन द्वारा जरुरत की सामग्री उपलब्ध नहीं कराई जाती। पिछले दिनों हॉस्टल मेंं अनियमितताओं का हवाला देकर उन्होंने वेतनवृद्धि रोक दी। डीन लगातार नोटिस देकर मानसिक प्रताडि़त कर रहे हैं। मानसिक प्रताडऩा से तंग आकर उन्होंने गुरुवार को डीन ऑफिस में जाकर अपनी बात रखी। तब भी सुनवाई न होने पर उन्होंने खुद पर तेल छिडक़कर आत्मदाह की धमकी दी। महिला प्राध्यापक द्वारा लगाए जा रहे प्रताडऩा के आरोप के संबंध में डीन डॉ.जीबी रामटेके का पक्ष जानने उनसे संपर्क किया गया, लेकिन उन्होंने फोन नहीं उठाया।

पुलिस अधीक्षक से भी करेंगी शिकायत-

महिला प्राध्यापक का कहना है कि बार-बार डीन से निवेदन करने पर भी उन्हें वार्डन पद से हटाया नहीं जा रहा है। हॉस्टल में उनके अलावा दो अन्य वार्डन है, जिन्हें नोटिस नहीं दिया जाता। डीन जानबूझकर उन्हें ही परेशान कर रहे है। मानसिक रूप से परेशान प्राध्यापक इस मामले की लिखित शिकायत एसपी से करेंगी।

क्या कहते है अधिकारी-

डीन ऑफिस में विवाद की सूचना मिली थी। वार्डन और डीन के बीच किसी बात को लेकर विवाद हुआ था। हालांकि अभी तक दोनों पक्ष से शिकायत नहीं की गई है।

- उमेश गोल्हानी, टीआई, कोतवाली

Created On :   14 Oct 2023 2:57 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story