पुलिस ने दी दबिश: जिला बदर के दो आरोपी घर पर आराम फरमाते मिले, विशेष अभियान के तहत जिला बदर आरोपियों के घरों की चैकिंग

जिला बदर के दो आरोपी घर पर आराम फरमाते मिले, विशेष अभियान के तहत जिला बदर आरोपियों के घरों की चैकिंग
जिला बदर के दो आरोपी घर पर आराम फरमाते मिले, विशेष अभियान के तहत जिला बदर आरोपियों के घरों की चैकिंग

डिजिटल डेस्क, छिंदवाड़ा। जिला बदर के आरोपियों की मॉनिटरिंग के लिए प्रदेश स्तर पर विशेष अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान के तहत मंगलवार को जिला पुलिस ने जिला बदर के आरोपियों के घरों में दबिश दी थी। चैकिंग के दौरान चांदामेटा और चौरई के दो जिला बदर के आरोपी अपने घरों में आराम फरमाते मिले है। जिला बदर का उल्लंघन करने पर दोनों आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है।

यह भी पढ़े -भाजपा नेता के घर में आग लगाने वाला आरोपी 10 दिन बाद भी नहीं मिला

एएसपी अवधेश प्रताप ङ्क्षसह ने बताया कि एसपी मनीष खत्री के निर्देश पर मंगलवार-बुधवार दरमियानी रात जिला बदर के आरोपियों के घरों में दबिश दी गई थी। वर्तमान में जिले में २३ आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई कर जिले से बाहर किया गया है। इन सभी आरोपियों के घर दबिश देकर तलाशी ली गई थी। इस दौरान जिला बदर चांदामेटा के बडक़ुही निवासी करन पिता सुरेश वाडिवा जिला बदर के आदेश का उल्लंघन कर घर पर मिला। इसी तरह जिला बदर का आरोपी चौरई निवासी आशीष पिता कैलाश चंद सोनी अपने घर पर था। पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार किया है। दोनों आरोपियों के खिलाफ मप्र राज्य सुरक्षा अधिनियम की धारा १४ और १८८ के तहत कार्रवाई की गई है।

यह भी पढ़े -मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने छिन्दवाड़ा की दु:खद घटना पर जताया शोक, बोले - 'घटना की होगी विस्तृत जांच'

Created On :   30 May 2024 10:13 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story