छिंदवाड़ा: मतदान के लिए कड़ी सुरक्षा, पुलिस और पैरामिलिट्री जवानों के हाथों में सुरक्षा

मतदान के लिए कड़ी सुरक्षा,  पुलिस और पैरामिलिट्री जवानों के हाथों में सुरक्षा

डिजिटल डेस्क, छिंदवाड़ा। आज होने जा रहे मतदान को शांतिपूर्वक संपन्न कराने जिलेभर के सभी मतदान केन्द्रों में पैरामिलिट्री फोर्स के जवान और अन्य प्रदेशों के होमगार्ड सैनिकों को तैनात कर दिया गया है। मतदान के लिए जिले में 21 पैरामिलिट्री कंपनियां और 1700 होमगार्ड जवान अन्य जिलों से बुलाए गए है। पैरामिलिट्री कंपनी, होमगार्ड जवान, स्थानीय पुलिस बल, फॉरेस्ट स्टाफ मिलाकर जिले मेंं लगभग ७000 सुरक्षा कर्मी मतदान केंद्रों पर तैनात रहेंगे।

गौरतलब है कि जिले के मतदान केंद्रों की संख्या 1934 है, जिसमें से 373 मतदान केंद्र संवेदनशील है। इन स्थानों पर प्रमुखता के साथ पैरामिलिट्री फोर्स के जवान तैनात किए गए है। जिले के बूथों पर पैरामिलिट्री कंपनी के साथ ही जिले का पुलिस बल, होमगार्ड का बल सुरक्षा व्यवस्था में तैनात किया गया है। थानों का ८0 प्रतिशत बल रहेंगे तैनात

जिले के थानों में पदस्थ बल में से ८0 प्रतिशत पुलिसकर्मियों की ड्यूटी मतदान केन्द्रों में लगाई गई है। शेष २० प्रतिशत बल थाना क्षेत्र की सुरक्षा के लिए रहेगा। मतदान केन्द्रों के लिए मोबाइल पुलिस वाहन भी तैनात किए गए है।

अंतर्राज्यीय सीमा पर सख्ती से जांच-

जिले से लगी महाराष्ट्र की सीमा पर लगे चैकपोस्ट पर पैरामिलिट्री के जवानों के साथ एसएसटी टीम पैनी नजर जमाए बैठी है। नागपुर, अमरवाती से आने और जाने वाले वाहनों की सघनता से जांच की जा रही है। इसके अलावा बिछुआ खमारपानी में भी चैकपोस्ट लगाया गया है। सिवनी और नरसिंहपुर सीमा पर लगे चैकपोस्ट पर भी सघनता से जांच की जा रही है।

- मतदान केन्द्र १९३४

- संवेदनशील बूथ ३७५

- अतिसंवेदनशील- ०६

- पैरामिलिट्री कंपनी २१

- होमगार्ड जवान १७००

- पुलिस बल, कोटवार, फॉरेस्ट का अतिरिक्त फोर्स

गड़बड़ी करने पर होगी सख्ती- एसपी

एसपी विनायक वर्मा का कहना है कि शांतिपूर्वक मतदान कराने पुलिस और प्रशासन की पूरी तैयारी है। मतदान केन्द्रों में पुलिस और पैरामिलिट्री कंपनी के जवानों को तैनात किया गया है। मतदान केन्द्रों में किसी भी प्रकार की गड़बड़ी करने पर संबंधित के लिए सख्त कार्रवाई की जाएगी।

Created On :   17 Nov 2023 4:52 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story