एक्शन में पुलिस: जमानत निरस्त कराकर तीन आदतन अपराधियों को दोबारा भेजा जेल, कोतवाली पुलिस ने बदमाशों पर की कार्रवाई

जमानत निरस्त कराकर तीन आदतन अपराधियों को दोबारा भेजा जेल, कोतवाली पुलिस ने बदमाशों पर की कार्रवाई
  • जमानत निरस्त कराकर तीन आदतन अपराधियों को दोबारा भेजा जेल
  • कोतवाली पुलिस ने बदमाशों पर की कार्रवाई

डिजिटल डेस्क, छिंदवाड़ा। प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने गुंडे, बदमाश और आदतन अपराधियों पर नकेल कसने पुलिस को निर्देश दिए है। इस आदेश पर एक्शन लेते हुए कोतवाली पुलिस ने जघन्य वारदातों में शामिल रहे तीन आदतन अपराधियों के खिलाफ कार्रवाई की है। हत्या, लूट, अवैध हथियार रखने जैसे अपराधों में लिप्त बदमाशों की न्यायालय से जमानत निरस्त कराकर पुलिस ने अपराधियों को वापस जेल दाखिल कराया है।

यह भी पढ़े -खड़े ट्रैक्टर से टकराई बाइक सवार दंपती, मौत, दूसरे हादसे में बाइक सवार की जान गई

टीआई उमेश गोल्हानी ने बताया कि थाना क्षेत्र के तीन अपराधियों की जमानत निरस्त कराने न्यायालय में प्रतिवेदन प्रस्तुत किया गया था। मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट शिवमोहर सिंह ने अलग-अलग प्रकरणों के तीन आरोपियों की जमानत निरस्त की है। गुलाबरा निवासी नितिन उर्फ लंगड़ा उर्फ काका पिता कामेश्वर ङ्क्षसह राजपूत, सुभाष कॉलोनी निवासी दीपू उर्फ दीपक पिता बाबूराव चोखंद्रे और छोटी बाजार निवासी अर्पण उर्फ गोल्डी पिता रविन्द्र पटवा की गिरफ्तारी कर जेल भेजा गया है। कार्रवाई करने वाली टीम में एसआई मयंक उईके, एएसआई रवि मालवीय, आरक्षक रविन्द्र ठाकुर, शैलेन्द्र ङ्क्षसह, नवीन बोपचे शामिल है।

यह भी पढ़े -मासूम से दुष्कर्म, मौसी के ससुर ने किया दुराचार, चांद पुलिस ने दर्ज किया मामला, आरोपी गिरफ्तार

तीनों अपराधियों पर दर्ज है कई मामले-

- नितिन के खिलाफ २३ मामले दर्ज है। जिसमें हत्या, मारपीट, अवैध हथियार रखना, अवैध शराब रखना, जुआ, अवैध वसूली, वन्यप्राणी अधिनियम के मामले दर्ज है।

- दीपू के खिलाफ १७ अपराध दर्ज है। जिसमें हत्या, लूट, अवैध वसूली, अवैध शराब रखने, जुआ, मारपीट के मामले में है।

- अर्पण के खिलाफ १४ मामले दर्ज है। जिसमें चोरी, लूट, नकबजनी, अवैध हथियार रखना, अवैध वसूली, मारपीट के मामले दर्ज है।

यह भी पढ़े -दर्द से कराह रहा मासूम, जबड़े में गंभीर घाव, पिता ने कहा- मेडिकल में है भर्ती, बेहतर इलाज की दरकार

Created On :   1 Jun 2024 10:27 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story